बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने नए हेड कोच का किया ऐलान! इस दिग्गज को मिला जिम्मा
India vs Australia: टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। दोनों देश अपना दम खम दिखाने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने दल का ऐलान भी कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 22 नवंबर को होगा। इसके बाद भारतीय टीम वार्म-अप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश से खेलेगी। इस मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोच का ऐलान किया है। टिम पेन को प्रधानमंत्री एकादश के लिए कोच नियुक्त किया गया है।
30 नवंबर को खेला जाएगा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री अंतिम एकादश और भारतीय टीम का वार्मअप मुकाबला 30 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। ये मैच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के बाद जबकि दूसरे मैच से पहले होगा। वार्मअप मैच के बाद टीम इंडिया 6 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी का दूसरा मैच खेलेगी, ये मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है।
दोनों देशों के लिए सीरीज अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज काफी अहम है। क्योंकि दोनों ही देश विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के प्रबल दावेदार हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज गंवाई है। ऐसे में भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना होगा।
रोहित ले सकते हैं आराम
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे। हालांकि वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। दरअसल रोहित के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। ऐसे में वह निजी छुट्टी लेने पर विचार कर रहे हैं। इस बात को उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भी कहा था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: RCB 6 तो MI ने किया 4 खिलाड़ियों को रिलीज, यहां देखें सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट