तीसरे टेस्ट मैच में अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी, संन्यास का किया ऐलान
New Zealand vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउथी ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक का सफर तय करती है तो वह टीम के साथ उस वक्त तक बने रहेंगे। लेकिन अब न्यूजीलैंड का पत्ता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से लगभग साफ हो गया है। ऐसे में वह 14 दिसंबर को अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे।
इस दिन खेलेंगे आखिरी टेस्ट
टिम साउथी को उम्मीद थी कि वह अपना आखिरी टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेंगे। लेकिन अब ऐसा होते नहीं दिख रहा है। ऐसे में अब साउथी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे मुकाबले में अपना आखिरी मैच खेलने के लिए उतरेंगे। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड को इस सीरीज में अब तक दोनों ही मैच गंवाने पड़े हैं। इस लिहाज से कीवी टीम का अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में पहुंचना मुश्किल है।
साउथी ने किया शानदार प्रदर्शन
भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टिम साउथी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले मैच नें 65 रनों की पारी खेली और साथ में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। 2 मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में साउथी ने 4 विकेट झटके हैं। हालांकि अपने आखिरी टेस्ट मैच में वह क्या कमाल दिखा पाते हैं ये आने वाला समय बताएगा। फिलहाल तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, मैट पॉट्स, शोएब बशीर।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर/नाथन स्मिथ, टिम साउथी, मैट हेनरी, विल ओ'रुरके।
ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ साहब, दूसरे विनोद कांबली मत बनो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी भारतीय बल्लेबाज को सलाह