न्यूजीलैंड का बदलेगा कप्तान, केन विलियमसन की जगह इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी
Kane Williamson:केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की वनडे टीम की कप्तानी को छोड़ दिया है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि टॉम लैथम उनकी जगह पर टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं। वो कप्तान बनाने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने 44 एकदिवसीय मैचों में न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया है। इसके अलावा 2023 क्रिकेट विश्व कप में विलियमसन की अनुपस्थिति के दौरान वो ही टीम के कप्तान थे।
कप्तानी को लेकर टॉम लैथम ने कही ये बात
टीम की कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी। मैं हमेशा से ही टीम को और बेहतर करना चाहता हूं और मुझे यकीन है कि वो भी यही चाहते हैं। अगर मुझे कप्तानी करने का मौका मिलता है तो यह सच में खास होगा।'
कोच ने कही ये बड़ी बात
फिलहाल अभी ये देखना दिलचस्प रहेगा कि न्यूजीलैंड लिमिटेड ओवर में एक ही कप्तान का चयन करती है या नहीं क्योंकि पिछले एक साल से टॉम ने कोई भी टी 20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनकी जगह पर टिम साउदी को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है।
टीम के कोच गैरी स्टीड ने खुलासा किया है कि टीम मैनेजमेंट अभी तक इस फैसले के अंतिम चरण में नहीं पहुंचा है, लेकिन कप्तान बनाने के लिए टॉम लैथम को जरूर शॉर्टलिस्ट किया गया है।' उन्होंने आगे कहा, 'हम अभी इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं कर सकते हैं। मैं अभी यह अनुमान नहीं लगाना चाहता हूं कि टॉम लैथम नियमित कप्तान होंगे या नहीं। लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी जरूर हैं, जिनके नाम की चर्चा होगी।'
'अगले ODI वर्ल्ड कप पर भी है निगाह'
टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'सबसे जरूरी बात ये हैं कि हम ऐसे खिलाड़ी को चाहते हैं, जो आने वाले दो साल तक उस भूमिका में रहे। ये एक बड़ा फैसला होने वाला है।'
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: रोहित शर्मा की वापसी पर बड़ा अपडेट, फैंस को मिलने वाली है…
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर ODI और T20I में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, सामने आया बड़ा अपडेट