IPL 2023 में इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन, देखें पूरी लिस्ट
Top 5 Batsman Most Runs In IPL 2023: भारत में आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेल जाएगा। बीसीसीआई ने 24 फरवरी को आईपीएल के पहले चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले चरण में मैच 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे, इसके बाद आगे की रणनीति को तय किया जाएगा। जबकि पिछले पांच बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। इसमें भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं। जबकि एक बल्लेबाज साउथ अफ्रीका और एक न्यूजीलैंड का बल्लेबाज है। बता दें कि आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को शिकस्त देकर पांचवां आईपीएल का खिताब जीता था। वहीं चलिए आपको बताते हैं उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
गिल ने जीता था सबका दिल
गुजरात टाइटंस के वर्तमान कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 में दर्शनीय प्रदर्शन किया था। गिल के शानदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। हालांकि उनके ढेर सारे रन भी गुजरात को चैंपियन नहीं बना पाई थी, लेकिन गिल की प्रशंसा हर दिग्गज खिलाड़ी करता हुआ नजर आ रहा था।
🏆 Chennai Super Kings
🟠 Shubman Gill
🟣 Mohd. ShamiFast forward to 2024, what are your predictions for all three in the upcoming season of #TATAIPL? 🤔 pic.twitter.com/QVd7KeUspy
— IndianPremierLeague (@IPL) March 3, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, हिटमैन ने बताया कब लेंगे संन्यास?
गिल ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल समेत 17 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 59.33 की औसत और 157.8 के स्ट्राइक रेट के साथ 890 रन बनाए थे। गिल ने पिछले साल 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाए थे। जबकि वह 1 मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए थे।
Conway at Chepauk in IPL 2023 :
🔹 390 runs in 8 innings
🔹 65.00 Average
🔹 3 FiftiesCSK will miss him for sure 🥶#IPL2024 #Conway #CSK #WhistlePodu #CricketTwitterpic.twitter.com/zpsTgLfh5D https://t.co/7Ndxq0faiA
— TCTV Cricket (@tctv1offl) March 4, 2024
फाफ डु प्लेसिस ने बल्ले से मचाया धमाल
बेसक फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फाइनल तक का सफर तय करने में फेल रही, लेकिन आईपीएल 2023 में फाफ डु प्लेसिस ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। फाफ आईपीएल 2023 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। फाफ ने पिछले सीजन 14 मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम 56.15 की औसत और 153.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 730 रन बनाए थे। फाफ ने 14 मैचों में से 8 मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था।
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने ली हैट्रिक, लसिथ मलिंगा के खास क्लब में की एंट्री
चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉन्वे लिस्ट में तीसरे स्थान पर
चेन्नई सुपर किंग्स के धांसू बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे इस साल चोट के चलते सीजन से बाहर हो गए, जिसके बाद सीएसके के खेमे की परेशानी बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स को उनका पांचवां खिताब जिताने में कॉन्वे ने निर्णाय किरदार निभाया था। डेवोन कॉन्वे ने पिछले सीजन फाइनल समेत 16 मैचों में 15 पारियां खेली थी। जिसमें कॉन्वे ने 672 रन बनाए थे। कॉन्वे ने इसमें 6 अर्धशतक लगाए थे। जबकि इस दौरान कॉन्वे की औसत 51.69 का था।
विराट कोहली 600 पार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था। विराट कोहली आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज थे। उन्होंने 14 मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 639 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली का बैटिंग औसत 53.25 का रहा था।
Virat Kohli every IPL stats
A threadIPL 2023
Match - 14
Run - 639
Average - 53.25
SR- 139.82
HS- 101
50s - 6
100s - 2
6s - 16
4s - 65 pic.twitter.com/quKGdy9qoP— Abhishek Kumar (@imabhishek_1992) March 4, 2024
हालांकि विराट कोहली का फॉर्म में आरसीबी को उनका पहला आईपीएल खिताब जीताने में फेल रहा है। हालांकि आईपीएल 2024 में आरसीबी के फैंस को विराट कोहली से उम्मीद होगी की वह एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन कर और भारत को जीत दिलाए।
यशस्वी जायसवाल का यादगार साल
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए भी पिछला साल कमाल का रहा था। हालांकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन निराशाजनक बेसक रहा था, लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे। यशस्वी ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 625 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.61 और बल्लेबाजी औसत 48.07 का रहा था।
यशस्वी जायसवाल के बल्ले से पिछले साल एक बेहतरीन शतक भी निकला था। हालांकि इस सीजन यशस्वी जायसवाल अपनी टॉप फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के फैंस चाहेंगे कि यशस्वी जायसवाल का फॉर्म ऐसे ही बरकरार रहे और 2008 के बाद राजस्थान रॉयल्स को दूसरा खिताब जिताए।