Champions Trophy से पहले होगा ट्राई सीरीज का आयोजन, 21 साल बाद पाकिस्तान करेगा मेजबानी
Tri Series in Pakistan Before Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इस पर अभी सस्पेंस है। लेकिन उसी बीच पाकिस्तान में एक ऐतिहासि ट्राई सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस ट्राई सीरीज में तीन टीमें हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि तकरीबन दो दशक यानी करीब 21 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई ट्राई सीरीज होने वाली है। इससे पहले 2004 में पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज होस्ट की थी। इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी।
कौन सी तीन टीमें लेंगी हिस्सा?
आपको बता दें कि इस ट्राई सीरीज का आयोजन साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगा। हालांकि, अभी चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट क्या होगा तय नहीं है। यह भी आसार हैं कि जिस तरह एशिया कप 2023 हुआ था उस तरह भी टूर्नामेंट हो सकता है। भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। अब देखना होगा कि कैसे क्या किया जाएगा। फिलहाल उसके पहले पाकिस्तानी टीम दो देशों की टीमों की मेजबानी करेगी और ट्राई सीरीज का आयोजन करवाएगी। हाल ही में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टी20 सीरीज का भी ऐलान हुआ था। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले होगी।
New Zealand tour to Pakistan announced
Details here ➡️ https://t.co/tpZAKmCDtM#PAKvNZ
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) March 13, 2024
तीनों देशों के चेयरमैन ने लिया फैसला
पाकिस्तान में होने वाली इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान समेत तीन टीमें खेलेंगी। इसमें मेजबान पाक के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड हिस्सा लेंगी। इस ट्राई सीरीज का आयोजन फरवरी 2025 में होगा। पीसीबी ने अपनी रिलीज में जानकारी दी कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चेयरमैन लॉसन नाइडू और न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन रोजर ट्वोस से मिलकर इस पर सर्वसम्मति से फैसला लिया है। इस सीरीज के लिए नकवी ने दोनों देशों के समकक्षों को भी पाकिस्तान आने के लिए आमंत्रित किया।
PCB set to host tri-series after two decades
Read more ⤵️ https://t.co/GF44J0vKY0
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) March 15, 2024
पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2004 में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ अपनी सरजमीं पर ट्राई सीरीज खेली थी। इसको लेकर पाकिस्तान ने चेयरमैन ने नकवी ने कहा,'पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज एक उत्साहित करने वाला इवेंट होगा। लंबे समय बाद पाकिस्तान में यह सीरीज होगी। इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के प्रमुखों का शुक्रिया। पीसीबी इसके बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी होस्ट करेगा जो उसके लिए अपनी सरजमीं पर टॉप 8 टीमों की मेजबानी करने का सुनहरा मौका होगा।'
यह भी पढ़ें- IPL 2024 DC SWOT Analysis: पंत की वापसी, दिल्ली का दिखेगा दम; जानें टीम की संभावित Playing 11
यह भी पढ़ें- IPL 2024: ‘रोहित दिलवाएंगे RCB को ट्रॉफी;’ क्या MI के लिए खेल रहे आखिरी सीजन? दिग्गज ने दिया बयान