whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

U19 Asia Cup 2024: बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी, सिर्फ इतनी गेंदें खेलकर हो गए आउट

U19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच हो भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी कोई कमाल नहीं कर पाए हैं।
05:10 PM Dec 08, 2024 IST | News24 हिंदी
u19 asia cup 2024  बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी  सिर्फ इतनी गेंदें खेलकर हो गए आउट

U19 Asia Cup 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच हो रहा है। इस मैच में सभी की निगाह 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हुई थी। इस टूर्नामेंट के पिछले दो मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वो फाइनल में भी धमाल मचा सकते हैं। । हालांकि वह फाइनल मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हैं।

Advertisement

फाइनल में नहीं चला बॉल

वैभव सूर्यवंशी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने टीम को विस्फोटक शुरुआत भी दिलाई है। लेकिन जब फाइनल मैच में टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे। बांग्लादेश के खिलाफ उनकी पारी सिर्फ 7 गेंदों में ही खत्म हो गई थी। इस दौरान उन्होंने 9 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 चौके देखने को मिले। इस दौरान वो मारुफ मृधा की गेंदबाजी पर मोहम्मद शिहाब को कैच धमा बैठे।

Advertisement

Advertisement

सेमीफाइनल में मचाया धमाल

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों पर 67 रन बनाए थे। इनकी इस पारी कि वजह से टीम इंडिया को एकतरफा जीत मिली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इस मैच से पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ 46 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इन दोनों मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का था। हालांकि फाइनल में वो कोई बड़ा कमाल नहीं कर सके।

गौरतलब है कि इस बार वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में भी दिखाई देंगे। राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था। वो आईपीएल के सबसे उम्र के करोड़पति भी हैं। इसके अलावा आईपीएल के ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो