पर्थ में मैच के दौरान अंपायर की बाल-बाल बची जान, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
Tony Dinobrega Injury: टीम इंडिया इन दिनों पर्थ में पहले टेस्ट मैच की जमकर तैयारी कर रही है। 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं अब पर्थ से एक खबर सामने आई है। दरअसल साउथ पर्थ में खेले जा रहे एक मैच के दौरान अंपायर के चेहरे पर गेंद आ लगी। जिसमें अंपायर की जान बाल-बाल बची। हालांकि गेंद लगने के बाद अंपायर का पूरा चेहरा बिगड़ गया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है।
मैच के दौरान अंपायर के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
दरअसल साउथ पर्थ में एक थर्ड ग्रेड मैच खेला गया। इस मैच में टोनी डेनोब्रेगा नाम के अंपायर अंपायरिंग कर रहे थे। इस दौरान बल्लेबाज ने एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला जो सीधा अंपायर के चेहरे पर जा लगा। जिससे अंपायर के साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में बनाई डरा देने वाली पिच, बल्लेबाजों की बढ़ी टेंशन!
इस घटना के बाद अंपायर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अंपायर डॉक्टर की निगरानी में है। बताया जा रहा है कि गेंद इतनी तेज थी कि टोनी को हटने तक का मौका नहीं मिला। अस्पताल में भर्ती होने के बाद अंपायर की तस्वीर भी सामने आई है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टोनी की आंख और होथ बुरी तरह से सूज गए हैं। राहत की बात ये रही कि उनके चेहरे की कोई हड्डी इसमें नहीं टूटी। टोनी की इस हालत की जानकारी वेस्ट ऑस्ट्रेलिया अंपायर एसोसिएशन ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करके दी है। उनके चेहरे की सर्जरी होगी या नहीं इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:- SA vs SL: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी