whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

बॉलीवुड तड़के से शुरू हुआ UP T20 League 2024 का दूसरा सीजन, बादशाह के गाने पर झूम उठे फैंस

UP T 20 Premier League 2024: यूपी T 20 प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे सीजन की धमाकेदार शुरूआत हो गई है। ओपनिंग सेरेमनी में एक्टर आयुष्मान खुराना, एक्ट्रेस कृति सेनन और रैपर बादशाह ने परफॉरमेंस दी। इस दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला और सुरेश रैना भी मौजूद थे।
09:18 PM Aug 25, 2024 IST | Ashutosh Singh
बॉलीवुड तड़के से शुरू हुआ up t20 league 2024 का दूसरा सीजन  बादशाह के गाने पर झूम उठे फैंस

UP T 20 Premier League 2024: यूपी T 20 प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे सीजन की शुरुआत 25 अगस्त से हो गई है। पहला मैच पिछले साल की विजेता काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला जा रहा है। पहले मैच में मेरठ मावेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूपी T 20 प्रीमियर लीग 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में एक्टर आयुष्मान खुराना, एक्ट्रेस कृति सेनन और सिंगर बादशाह भी नजर आए।

यूपी T 20 प्रीमियर लीग में लगा बॉलीवुड का तड़का

यूपी T 20 प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में एक्टर आयुष्मान खुराना, एक्ट्रेस कृति सेनन और रैपर बादशाह ने परफॉरमेंस दी। इस दौरान मैच देखने आए फैंस भी 'बद्री की दुल्हनिया' गाने पर जमकर झूमें। रैपर बादशाह ने 'काला चश्मा' और 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर परफॉरमेंस दी। उन्होंने पूरे मैदान में दौड़ दौड़कर परफॉरमेंस दी।

वहीं, 'तेरा नाम हज़ारां बारी' गाने पर एक्ट्रेस कृति सेनन ने परफॉरमेंस दी। इसके अलावा आयुष्मान खुराना के भाई अपराशक्ति खुराना ओपनिंग सेरेमनी में एंकरिंग करते हुए दिखाई दिए। कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और बादशाह तीनों ने नाचो नाचो गाने पर एक साथ डांस किया।

ये भी पढ़ें:  खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी

राजीव शुक्ला और सुरेश रैना भी आए नजर

ओपनिंग सेरेमनी में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी भी मौजूद थे। सुरेश रैना यूपी T 20 प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर है। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। बता दें कि इस बार यूपी टी 20 लीग के मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इस लीग का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर होगा।

ये भी पढ़ें: अंपायर ने खोल दी पाकिस्तानी विकेटकीपर की पोल, कहा ‘कबूतर की तरह…’

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो