UP T20 League 2024: गंभीर के चेले ने कानपुर सुपरस्टार्स को किया ध्वस्त, काशी रुद्रास की धमाकेदार जीत
UP T20 League 2024: यूपी टी-20 लीग के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, उसका रोमांच उतना ही बढ़ता जा रहा है। बुधवार को लीग के तहत सातवां मुकाबला कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच खेला गया। समीर रिजवी की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की टीम को काशी रुद्रास के स्पिनर जसमेर धनखड़ की शानदार गेंदबाजी ने ध्वस्त कर दिया। धनखड़ ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 4 विकेट निकाले। उनके साथ कप्तान करण शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का नजारा दिखाते हुए 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके। काशी रुद्रास की शानदार गेंदबाजी के आगे कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। टीम ने 18.1 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाए।
गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन
इसका पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम ने 12 ओवर में एक विकेट रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया। काशी की ओर से कप्तान करण शर्मा ने ओपनिंग करते हुए बल्ले से भी योगदान दिया। करण ने 27 गेंदों में 24 रन बनाए। उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का ठोका तो वहीं शिवा सिंह ने 15 गेंदों में 2 चौके-1 छक्का कूट 22 रन जड़े। इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर आए अल्मस शौकत ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने 31 गेंदों में 1 चौका-4 छक्के ठोक नाबाद 39 रन जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। इन बल्लेबाजों की बदौलत काशी रुद्रास ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया।
ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: धोनी से क्या सीखा, विराट से क्या हुई बात? समीर रिजवी ने खोले राज
कौन हैं जसमेर धनखड़?
जसमेर धनखड़ उत्तर प्रदेश के 25 साल के स्पिन गेंदबाज हैं। धनखड़ ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर काम किया था। जसमेर को पूर्व मेंटर गौतम गंभीर का चेला माना जाता है। जिसकी उन्होंने खोज की थी। एक इंटरव्यू में जसमेर ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न को बचपन से अपना आदर्श मानते हैं। जसमेर गुगली के बजाय पारंपरिक गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: ध्रुव जुरेल की पारी बेकार, शिवा सिंह ने मचाया तूफान, काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को रौंदा