UP T20 League 2024: एक हार तोड़ देगी समीर रिजवी का सपना, एलिमिनेटर में होगी मजबूत Playing 11
UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग 2024 में आज यानी 11 सितंबर से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने वाले हैं। प्लेऑफ में इन चार टीमों ने जगह पक्की करनी है। जिसमें मेरठ मावेरिक्स, लखनऊ, कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास की टीमें शामिल हैं। आज एलिमिनेटर मुकाबला समीर रिजवी की कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच खेला जाएगा। कानपुर सुपरस्टार्स की टीम जैसे-तैसे यहां तक पहुंची है। अब यहां से एक गलती समीर रिजवी की टीम को बाहर कर सकती है।
ऐसे में कानपुर सुपरस्टार्स की आज सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन पर रहने वाली है। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को हार जाएगी वो बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम को एक और परीक्षा देनी होगी। जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 खेलेगी। क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का मुकाबला क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम के साथ होगा।
Sameer Rizvi gifts signed jersey to a fan during Kanpur Superstars vs Gorakhpur Lions game at UP T20 League 2024 👉 https://t.co/PB9OfqXQSv#cricket #SameerRizvi #upt20league #CricketTwitter pic.twitter.com/h9ZVtgfpVL
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) September 10, 2024
ये भी पढ़ें:- ENG vs AUS: इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने को तैयार धाकड़ खिलाड़ी, टी20 में मचाएगा तहलका
ये हो सकती है काशी रुद्रास की संभावित प्लेइंग 12
अलमाश शौकत, अर्नव बालियान, यशोवर्धन सिंह, करन शर्मा, प्रिंस यादव, शिवम बंसल, शिवा सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार, जशमेर धनकर, बिहारी राई और अमन चौधरी।
Book your seats now! Tickets live on @bookmyshow — link in bio!#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺@UPCACricket | @LucknowFalcons | @Meerutmavericks | @KnpurSuperstars #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket… pic.twitter.com/MPaTFyiUGV
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 10, 2024
कानपुर सुपरस्टार्स की संभावित प्लेइंग 12
समीर रिजवी, आदर्श सिंह, अभिषेक पांडे, अंकुर मलिक, शोएब सिद्दकी, इंजमाम हुसैन,मोहसिन खान, विनीत पंवार, मुकेश, आकिब खान, ऋषभ राजपूत और पंकज कुमार।
दोनों टीमें काफी मजबूत दिखाई दे रही है लेकिन कानपुर सुपरस्टार्स की टीम इस टूर्नामेंट में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उससे टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ रही है। क्योंकि समीर रिजवी ने इस टूर्नामेंट में कई जीते हुए मैच हारे हैं। अब समीर रिजवी के लिए भी ये आखिरी मौका होगा।
ये भी पढ़ें:- AFG vs NZ: नोएडा स्टेडियम पर फूट पड़ा अफगानिस्तान का गुस्सा, टॉस के बगैर फिर रद्द हुआ मैच