whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

UP T20 League 2024: अर्णव बालियान का तूफान, काशी रुद्रास ने नोएडा सुपर किंग्स के उड़ाए परखच्चे

UP T20 League 2024 Noida Super Kings vs Kashi Rudras: नोएडा सुपर किंग्स और काशी रुद्रास के बीच खेले गए मुकाबले में काशी की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। टीम की ओर से अर्णव बालियान ने तूफानी पारी खेली।
11:59 PM Aug 31, 2024 IST | Pushpendra Sharma
up t20 league 2024  अर्णव बालियान का तूफान  काशी रुद्रास ने नोएडा सुपर किंग्स के उड़ाए परखच्चे
UP T20 Piyush Chawla

UP T20 League 2024 Noida Super Kings vs Kashi Rudras: यूपी टी-20 लीग के मुकाबले दिलचस्प होते जा रहे हैं। शनिवार को लीग के 13वें मुकाबले में नोएडा सुपर किंग्स और काशी रुद्रास की भिड़ंत हुई। जिसमें काशी की टीम ने 7 बॉल शेष रहते 3 विकेट से दमदार जीत दर्ज की। नोएडा सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जिसके जवाब में काशी रुद्रास ने 18.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर ये मुकाबला जीत लिया।

अर्णव बालियान का तूफान 

इस मुकाबले में काशी के बल्लेबाज अर्णव बालियान का तूफानी शो देखने को मिला। आठवें नंबर पर उतरे अर्णव ने बॉबी यादव के ओवर में जमकर तूफान मचाया। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के ठोक अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। अर्णव ने महज 6 गेंदों में 4 छक्के ठोक 416.67 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 25 रन जड़े। अर्णव के अलावा अल्मस शौकत ने इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर शानदार पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौके जड़कर 37 रन ठोके। कप्तान करण शर्मा ने 30 गेंदों में 29 और प्रिंस यादव ने 11 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: रिंकू सिंह की टीम को रोकना हुआ मुश्किल, यश गर्ग ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दिखाया कमाल

पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी

नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि दूसरे गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। बॉबी यादव ने 3.5 ओवर में 45 रन लुटाए और 1 विकेट चटकाया। मोहम्मद शरीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट निकाले। अजय कुमार ने 3 ओवर में 1 विकेट निकाला। कुणाल त्यागी ने 3 ओवर में 19 रन दिए।

ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: रिंकू सिंह का ब्लॉकबस्टर शो, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में किया कमाल, टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

पीयूष चावला ने बल्लेबाजी में भी दिया योगदान

पीयूष चावला ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दिया। उन्होंने 16 गेंदों में 1 चौका-1 छक्का ठोक 22 रन जड़े। उनकी टीम के खिलाड़ी प्रशांत वीर ने शानदार अर्धशतक जड़ा। प्रशांत ने 36 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक 52 रन कूटे। काव्य तेवतिया ने 26 और आदित्य शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। हालांकि ये रन टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रहे।

ये भी पढ़ें: स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, CSK को दिला चुका 4 खिताब 

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो