UP T20 League 2024: रिंकू सिंह की टीम को रोकना हुआ मुश्किल, यश गर्ग ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में दिखाया कमाल
UP T20 League 2024 Meerut Mavericks vs Gorakhpur Lions: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। वह लीग में मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी कर रहे हैं। ये टीम धांसू प्रदर्शन करती नजर आ रही है। शनिवार को लीग के 12वें मुकाबले में टीम का सामना गोरखपुर लायंस से हुआ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मेरठ मेवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में गोरखपुर की टीम 19.1 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह रिंकू की टीम ने इस मुकाबले में 48 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।
माधव कौशिक ने खेली शानदार पारी
मेरठ की टीम की ओर से तीसरे नंबर पर उतरे बल्लेबाज माधव कौशिक ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों में 5 चौके-3 छक्के ठोक 167.86 के स्ट्राइक रेट से 47 रन जड़े। हालांकि उनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाने लगी, लेकिन निचले क्रम पर इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने आए उवैश अहमद ने तूफान मचाया और 23 गेंदों में एक चौका-3 छक्के ठोक 160.87 के स्ट्राइक रेट से 37 रन कूट डाले। उनके साथ दूसरे छोर पर यश गर्ग डटे रहे। यश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा दिखाया और 11 गेंदों में 3 चौके-1 छक्का ठोक 236.36 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 26 रन जड़े।
ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: रिंकू सिंह का ब्लॉकबस्टर शो, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में किया कमाल, टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक
यश गर्ग के बाद जीशान अंसारी ने दिखाई शानदार गेंदबाजी
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर की टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। टीम 19.1 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। मेरठ की ओर से बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में यश गर्ग ने कमाल दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी में एक मेडन ओवर भी फेंका। उनके अलावा जीशान अंसारी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। योगेन्द्र डोयला ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 और विजय कुमार ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट निकाले।
टॉप पर काबिज मेरठ मेवरिक्स
मेरठ की टीम को रोकना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। टीम ने अब तक खेले गए अपने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। मेरठ पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट और 2.260 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है।
ये भी पढ़ें: स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, CSK को दिला चुका 4 खिताब