UP T20 League 2024: लखनऊ में आज से शुरू होगी यूपी टी-20 लीग, ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा ग्लैमर का तड़का, ये बॉलीवुड स्टार करेंगे परफॉर्म
UP T20 League 2024: यूपी T-20 प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा सीजन आज यानी 25 अगस्त (रविवार) से शुरू हो रहा है। दूसरे सीजन का पहला मैच काशी रुद्राज और मेरठ मावेरिक्स के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ये लीग 25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी। इस बार लीग में भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, समीर रिजवी और करण शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। इसके अलावा सुरेश रैना को टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार आएंगे नजर
लीग की ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड स्टार मौजूद रहेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में एक्टर आयुष्मान खुराना, एक्ट्रेस कृति सेनन और रैपर बादशाह परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी भी मौजूद रहेंगे।
Lights, camera, #CricketKaMahaSangram!
Shuru 25th August se — taiyyar hain aap? 🏏 #UPT20 #UPT20League #Cricket #UPT20Season2 pic.twitter.com/dDzBvNJDwz
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 23, 2024
ये भी पढ़ें: IPL में युवराज सिंह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार इस भूमिका में नजर आ सकते हैं युवी
यूपी T-20 प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी का शेड्यूल
- पहला मैच: काशी रुद्रास vs मेरठ मावेरिक्स
- दिनांक: 25 अगस्त, 2024
- मैच टाइमिंग: भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे
- उद्घाटन समारोह: शाम 5:30 बजे IST
- टिकट प्राइस: 300 से 3000 तक
- प्रीमियर लीग के मुकाबले के टिकट 'बुक माई शो' पर बुक किए जा सकते हैं।
A thrilling Maha Jashn to kick off a spectacular Maha Sangram! ⭐️
Get ready to be blown away! @ayushmannk, @kritisanon, and @Its_Badshah are set to light up the stage. 💥 Join us on August 25th for an unforgettable evening with the brightest stars at Ekana Stadium Lucknow!… pic.twitter.com/RQDlx3KEu4
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 21, 2024
ये भी पढ़ें: अंपायर ने खोल दी पाकिस्तानी विकेटकीपर की पोल, कहा ‘कबूतर की तरह…’
आईपीएल की तर्ज पर है लीग का फॉर्मेट
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने कहा, 'ओपनिंग सेरेमनी में काशी रुद्रास का सामना मेरठ मावेरिक्स से होगा। इसके बाद लखनऊ फाल्कन्स का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से होगा। इन दोनों के बीच यह मुकाबला 26 अगस्त को होगा। आईपीएल की तर्ज पर ही लीग का फॉर्मेट है। 9 सितंबर तक लगातार मैच होंगे। इसके बाद दो दिन का रेस्ट रहेगा। 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मैच होगा। फाइनल मैच 14 सितंबर को होगा। ओपनिंग सेरेमनी और फाइनल मैच को छोड़ कर हर दिन दो मैच होंगे।
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी