UP T20 League 2024: कहां देख सकेंगे यूपी टी 20 मैचों का लाइव कवरेज? यहां जानें पूरी डिटेल
UP T20 League 2024: उत्तर प्रदेश में टी20 क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन आज (25 अगस्त) से शुरू हो रहा है। सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 सितंबर खेला जाएगा। यूपी टी20 क्रिकेट लीग का पहला सीजन काफी ज्यादा सफल रहा था। इस बार लीग के दूसरे सीजन में कुल 35 मैच खेले जाएंगे। तो आइये जानते हैं कि आप इस लीग के मुकाबलों को कहां पर लाइव देख सकते हैं.
जानें कहां पर देख सकते हैं लाइव मैच
यूपी टी20 लीग 2024 को आप स्पोर्ट्स 18 के नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड ऐप पर भी देख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी टी20 लीग 2024 में इस बार डीआरएस, हॉकआई जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
इस सीजन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें 35 लाख रुपये में लखनऊ फाल्कन ने खरीदा था। वो इस टीम के कप्तान भी थे। उन पर भी सभी की निगाह टिकी हुई है। भुवी के पास अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी करने का भी मौका है।
ये भी पढ़ें: अंपायर ने खोल दी पाकिस्तानी विकेटकीपर की पोल, कहा ‘कबूतर की तरह…’
इसके अलावा शिवम मावी को 20.5 लाख में काशी ने खरीदा था। मावी को एक समय टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन अभी तक वो अपनी नियमित जगह नहीं बना पाए हैं। ऐसे में वो भी सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी