UP T20 League: आईपीएल ऑक्शन में मेरठ मावेरिक्स के इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश, लग सकती है करोड़ों की बोली

UP T20 League: यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन में कई युवा खिलाड़ी ने प्रदर्शन से अभी को प्रभावित किया है। इस लिस्ट में एक नाम मेरठ मावेरिक्स के स्वास्तिक चिकारा का भी है। मेरठ मावेरिक्स के स्वास्तिक चिकारा इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Swastik Chikara: देश में इस समय दो प्रीमियर लीग चल रही हैं। एक तरफ दिल्ली प्रीमियर लीग के चर्चें हैं तो दूसरी तरफ यूपी टी20 लीग में भी युवा खिलाड़ियों ने सबका ध्यान ध्यान खींचा है। दिल्ली प्रीमियम लीग में प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी पर नजर टिकी हुई है। इसी बीच मेरठ मावेरिक्स के स्वास्तिक चिकारा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने अभी तक इस लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल में नीलामी के दौरान उन पर बड़ी बोली लग सकती है।

एक पारी में ही लगा दिए 10 छक्के

2 सितंबर को काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में स्वास्तिक चिकारा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान का खींचा था। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 85 रन पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 314.81 का था।

अगर इस सीजन में स्वास्तिक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों मे 50.20 की औसत से 251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 232.41 का रहा है। उन्होंने 3 फिफ्टी भी बनाई है। उन्होंने इस सीजन में 26 छक्के भी लगाए हैं।

आईपीएल में हैं दिल्ली की टीम का हिस्सा

स्वास्तिक चिकारा को DC की टीम ने 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था। लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। ऐसे में इस बार उनके प्रदर्शन पर सभी टीमों की निगाह होगी। स्वास्तिक चिकारा एक सलामी बल्लेबाज हैं और पार्ट टाइमर स्पिनर भी हैं।

आईपीएल में लग सकती है बड़ी बोली

इस साल के अंत में आईपीएल के मेगा ऑक्शन होने हैं। इस बार कई युवा खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। इस लिस्ट में एक नाम स्वास्तिक चिकारा का भी है। स्वास्तिक चिकारा ने घरेलू क्रिकेट और यूपी T20 लीग में खुद को साबित किया है। वो किसी भी टीम के लिए एक फैक्टर हो सकते हैं। वो तेजी से रन बना सकते हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

Open in App
Tags :