मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब बल्लेबाज ने निकाला जमकर गुस्सा, 7 दिन में जड़ दिए दो शतक
Urvil Patel Century: गुजरात के कीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उन्होंने एक हफ्ते पहले भारत की तरफ से सबसे तेज टी-20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अब एक बार से धांसू पारी खेलते हुए सिर्फ 36 गेंदों पर सेंचुरी ठोक डाली है। इस तरह से उन्होंने मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने का गुस्सा निकाला है। उन्होंने 41 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को उत्तराखंड पर 8 विकेट से जीत दिलाने में मदद की।
How come this man went unsold in IPL mega auction! 🤯
Urvil Patel, the Gujarat opener smashed yet another hundred in just 36 balls against Uttarakhand in the Syed Mushtaq Ali Trophy chasing 183 runs. 💯🔥🔥
Back-to-back hundreds now, top-class knock! 👊#UrvilPatel #SMAT2024 pic.twitter.com/J5d03silCN
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) December 3, 2024
उर्विल ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
115 रन बनाकर उर्विल ने टी-20 में गुजरात के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए बेस्ट इंडिविजुएल स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। पटेल की विस्फोटक बल्लेबाजी शतक के बाद भी नहीं रुकी। उन्होंने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और सिर्फ 41 गेंदों पर 115 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा।
🏆 Huge Congratulations to Gujarat Senior Men's Team! 🏏
What a spectacular victory over Uttarakhand CA in the Syed Mushtaq Ali Trophy! 👏
Back-to-Back Centuries: Urvil Patel steals the show with a blistering 115 off 41 balls* (8 fours & 11 sixes) – pure dominance! 💯🔥… pic.twitter.com/9BgPuF1cjf
— Gujarat Cricket Association (Official) (@GCAMotera) December 3, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया से जुड़े गौतम गंभीर, अब दूर करेंगे भारत की सबसे बड़ी दुविधा
गुजरात ने 14वें ओवर में हासिल किया टारगेट
उनकी पारी के दम पर गुजरात ने उत्तराखंड से मिले 183 रनों के टारगेट को सिर्फ 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। उत्तराखंड द्वारा मुश्किल लक्ष्य दिए जाने के बाद पटेल और आर्या देसाई की बदौलत गुजरात ने शानदार शुरुआत की। देसाई के आउट होने के बाद पटेल ने अभिषेक देसाई और फिर कप्तान अक्षर पटेल के साथ उत्तराखंड के गेंदबाजों पर अटैक जारी रखा।
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे पटेल
मेहसाणा के मूल निवासी पटेल ने 2018 में राजकोट में मुंबई के खिलाफ टी-20 मैच में बड़ौदा के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने उस साल लिस्ट ए क्रिकेट में भी हाथ आजमाया, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू छह साल बाद किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से पहले पटेल पर आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना CEO, जिम्मेदारी से मुक्त हुए निक हॉकली