US Open में अमेरिका की उम्मीदों पर जैनिक सिनर ने फेरा पानी, जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब
US Open 2024 Men Singles Final : यूएस ओपन के पुरुष एकल फाइनल में इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराकर इतिहास रच दिया है। अब जैनिक सिनर यूएस ओपन जीतने वाले इटली के पहले पुरुष प्लेयर बन गए हैं। इसके साथ ही अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज का यूएस ओपन जीतने का सपना भी टूट गया। 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस मैच में सिनर का दबदबा देखने को मिला था।
ऐसा रहा मैच का हाल
जैनिक सिनर और टेलर फ्रिट्ज के बीच यूएस ओपन 2024 का फाइनल 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला। फाइनल मुकाबले को वर्ल्ड नंबर-1 इटली के सिनर ने 6-3, 6-4 और 7-5 से अपने नाम कर लिया। सिनर ओवरऑल इटली के दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले इटली की फ्लाविया पैनेटा ने साल 2015 में महिला सिंगल्स के फाइनल में रॉबर्टा विंसी को हराकर पहला यूएस ओपन का खिताब जीता था।
🇮🇹 Jannik Sinner in 2024:
🇦🇺 Australian Open 🏆
🇺🇸 US OPEN 🏆
🇺🇸 Miami 🏆
🇺🇸 Cincinnati 🏆
🇩🇪 Halle 🏆
🇳🇱 Rotterdam 🏆55-5 win/loss record (91.7%) 🤯
World #1 by 4105 ATP ranking points 🌎
BEST. PLAYER. ON. THE. PLANET. 👏 pic.twitter.com/iIo26L1f8X
— Olly 🎾🇬🇧 (@Olly_Tennis_) September 8, 2024
ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: इन 3 गेंदबाजों पर IPL ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश, लग सकता है बड़ा दांव
बता दें, जैनिक सिनर का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसी साल जैनिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के फाइनल में रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। इस मुकाबले में जैनिक ने डेनिल ने 3-6, 3-6, 6-4, 6-4 और 6-3 से हराया था।
WELCOME TO BROADWAY SINNEMA 🗽 pic.twitter.com/pxqICtC66J
— US Open Tennis (@usopen) September 8, 2024
दूसरी तरफ अमेरिका के वर्ल्ड नंबर-12 टेलर फ्रिट्ज के पास इस बार अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का मौका था, लेकिन वे कामयाब नहीं पाए। साल 2003 के बाद से यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स में कोई खिलाड़ी खिताब को जीत नहीं पाया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस स्टार प्लेयर की अनदेखी, काम नहीं आया दलीप ट्रॉफी का प्रदर्शन