T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने सर्वाधिक तो USA ने खेले सबसे कम टी20I, जानें सभी 20 टीमों का अनुभव
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में पहले दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने पहले मैच में 5 जून को आयरलैंड से भिड़ेगी। टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में भारत के अलावा आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा भी शामिल हैं। जिन 20 टीमों के बीच टी20 विश्व कप खेला जाएगा, उन टीमों ने अब तक कितने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, आइए जानते हैं।
सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल खेलने वाली टीमें
पाकिस्तान- 239 मैच, 140 जीते
भारत- 219 मैच, 140 जीते
न्यूजीलैंड- 216 मैच, 109 जीते
वेस्टइंडीज- 192 मैच, 80 जीते
श्रीलंका- 189 मैच, 85 जीते
ऑस्ट्रेलिया- 188 मैच, 100 जीते
इंग्लैंड- 182 मैच, 94 जीते
दक्षिण अफ्रीका- 173 मैच, 96 जीते
बांग्लादेश- 166 मैच, 64 जीते
आयरलैंड- 163 मैच, 68 जीते
अफगानिस्तान- 130 मैच, 79 जीते
नीदरलैंड- 103 मैच, 52 जीते
स्कॉटलैंड- 92 मैच, 43 जीते
युगांडा- 91 मैच, 69 जीते
नेपाल- 85 मैच, 49 जीते
ओमान- 79 मैच, 40 जीते
नामीबिया- 64 मैच, 42 जीते
पापुआ न्यू गिनी- 61 मैच, 35 जीते
USA- 25 मैच, 14 जीते
सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया
ग्रुप ए: कनाडा, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, ओमान, स्कॉटलैंड
ग्रुप सी: अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा, वेस्ट इंडीज
ग्रुप डी: बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका
टी20 विश्व कप विजेता टीमें
टी20 विश्व कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने ही 2-2 बार खिताब पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार ट्रॉफी उठाई है। भारतीय टीम पहली और आखिरी बार 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप विजेता बनी थी।
2007- भारत
2009- पाकिस्तान
2010- इंग्लैंड
2012- वेस्टइंडीज
2014- श्रीलंका
2016- वेस्टइंडीज
2021- ऑस्ट्रेलिया
2022- इंग्लैंड
ये भी पढ़ें: APL: ऑक्शन में मालामाल हुए SRH के नितीश रेड्डी, IPL 2024 में प्रदर्शन का मिला इनाम
ये भी पढ़ें: IPL 2024: रेसलिंग में हाथ आजमाते नजर आए ईशान किशन, साथी खिलाड़ी को किया चित