T20 WC 2024: उसेन बोल्ट को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, विश्व कप में निभाएंगे ये भूमिका
Usain Bolt, T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में एक महीने से ज्यादा समय बचा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होगी। पहले दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा। इस बीच एथलीट उसेन बोल्ट को टी20 विश्व कप 2024 के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें टी20 विश्व कप 2024 का एंबेसडर बनाया गया है।
Gear up for some speed, thrill and excitement on and off the pitch ⚡
Usain Bolt joins as an ambassador for the ICC Men's #T20WorldCup 2024 🤩https://t.co/MOlH8H8kkX
— ICC (@ICC) April 24, 2024
8 बार जीता गोल्ड मेडल
8 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर उसेन बोल्ट को बुधवार, 24 अप्रैल को टी20 विश्व कप 2024 के लिए एंबेसडर नॉमिनेट किए गए। बोल्ट का मानना है कि इस साल के टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी और 2028 में ओलंपिक में सफल वापसी के कारण अमेरिका में क्रिकेट समृद्ध हो सकता है। बोल्ट कैरेबियाई द्वीप जमैका में क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं। हाईस्कूल में अपने क्रिकेट कोच द्वारा ट्रैक एंड फील्ड में भाग लेने के लिए आग्रह किए जाने पर उन्होंने अपना ध्यान केवल एथलेटिक्स और तेज दौड़ने की ओर लगाया।
Usain Bolt announced as the brand ambassador of 2024 T20 World Cup. (Video - ICC) pic.twitter.com/xCFYm7vOdv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2024
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उत्सुक बोल्ट
बोल्ट ने कहा कि वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं। बोल्ट ने हाल ही में ICC को बताया, "मैं आगामी ICC मेंस टी20 विश्व कप का एंबेसडर बनकर रोमांचित हूं। कैरिबिया से आने के कारण जहां क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल ने हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है। मैं इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"
ये भी पढ़ें: अब डोमेस्टिक प्लेयर्स भी होंगे मालामाल, BCCI बना रहा खास प्लान; जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: उसेन बोल्ट को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, विश्व कप में निभाएंगे ये भूमिका