UPL 2024: कौन हैं दीक्षांशु नेगी? 253.33 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, ताबड़तोड़ पारी से भरा रोमांच
Dikshanshu Negi Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का रोमांच शुरू हो चुका है। सोमवार को लीग के तीसरे मैच में देहरादून दबंग्स का सामना नैनीताल निंजास से हुआ। इस मुकाबले में देहरादून दबंग्स के एक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ पारी से दर्शकों में रोमांच भरा। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में हुए इस मैच में दीक्षांशु नेगी ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर हैरान किया। उन्होंने 15 गेंदों में 2 चौके-4 छक्के ठोक 253.33 के स्ट्राइक रेट से 38 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी और संस्कार रावत के 73 रनों की बदौलत दबंग्स ने 20 ओवर में 196 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आइए जानते हैं कि दीक्षांशु नेगी कौन हैं।
अनुभवी बल्लेबाज हैं दीक्षांशु
दीक्षांशु नेगी की उम्र 33 साल है। हल्द्वानी में जन्मे दीक्षांशु दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 27 सितंबर 2019 को उत्तराखंड के लिए 2019–20 विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी लिस्ट ए डेब्यू किया था। इसी के साथ उन्होंने 8 नवंबर 2019 को उत्तराखंड के लिए 2019-20 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी-20 करियर की शुरुआत की थी। उत्तराखंड में रणजी ट्रॉफी के जरिए उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू 9 दिसंबर 2019 को किया। कुल मिलाकर अब तक उन्होंने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 897, लिस्ट ए के 29 मैचों में 720 और टी-20 के 28 मैचों में 453 रन बनाए हैं।
A powerful blitz that turbocharged his team! Dikshanshu Negi's 15-ball 38-run cameo is our 𝙆𝙀𝙄 𝙂𝙖𝙢𝙚 𝘾𝙝𝙖𝙣𝙜𝙞𝙣𝙜 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩 of the day! 🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/UIDXkErtXY
— UPL T20 (@t20_upl) September 16, 2024
इंग्लैंड में मचा चुके धमाल
हाल ही में उनकी हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के साथ एक तस्वीर भी सामने आई थी। दीक्षांशु नेगी ने हाल ही में इंग्लैंड में ग्रेटर मैंचेस्टर क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लिया था। जहां वह रॉयटन क्रिकेट क्लब के लिए खेलते नजर आए। उन्होंने GMCL Premier League 2 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने पहले 4 विकेट झटके, फिर 71 रन की दमदार पारी खेली।
ये भी पढ़ें: UPL 2024: देहरादून दबंग ने हासिल की सीजन की पहली जीत, संस्कार रावत ने 51 गेंदों पर खेली धमाकेदार पारी
देहरादून दबंग्स की जीत
देहरादून दबंग्स और नैनीताल निंजास के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो दबंग्स ने इस मैच में 37 रन से शानदार जीत दर्ज की। नैनिताल निंजास की टीम 197 रन का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: UPL 2024: नीरज-विजय के दम पर पिथौरागढ़ हरिकेन की रोमांचक जीत, हरिद्वार को दी चार विकेट से मात