UPL T20: 3 टीमें प्लेऑफ के लिए पक्की, इन टीमों का सफर हुआ खत्म
Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शुक्रवार को टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले गए थे। इन दोनों मुकाबलों के बाद यूपीएल टी20 के लिए तीन टीमें प्लेऑफ के लिए पक्की हुई। पहले मैच में यूएसएन इंडियंस और देहरादून दबंग्स के बीच मैच खेला गया था, इस मैच में यूएसएन ने टूर्नामेंट की लगातार चौथी जीत हासिल की। इसके अलावा दूसरे मैच में नैनीताल निंजास और पिथौरागढ़ हरिकेंस की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच को नैनीताल ने जीत लिया था।
इन तीन टीमों ने बनाई प्लेऑफ में जगह
अभी तक उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में यूएसएन इंडियंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, ये टीम एक भी मैच नहीं हारी है। टूर्नामेंट में यूएसएन ने 4 मैच खेले और चारों में जीत हासिल करके प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी रही। जिसके साथ ये टीम अब सीधे फाइनल में खेलती हुई दिखाई देगी। इसके अलावा नैनीताल और पिथौरागढ़ की टीमें भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। नैनीताल और पिथौरागढ़ के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जो टीम एलिमिनेटर मैच को जीत लेगी फिर फाइनल में उसका सामना यूएसएन इंडियंस के साथ होगा।
𝙄𝙩'𝙨 𝙣𝙤𝙬 𝙤𝙧 𝙣𝙚𝙫𝙚𝙧!
A place in the #UPL2024 final beckons as Pithoragarh Hurricanes face Nainital SG Pipers in the Eliminator!🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/hDe8Y0gBMq
— UPL T20 (@t20_upl) September 21, 2024
𝙒𝙚'𝙧𝙚 𝙞𝙣𝙩𝙤 𝙩𝙝𝙚 𝙗𝙪𝙨𝙞𝙣𝙚𝙨𝙨 𝙚𝙣𝙙! 😎
The battle lines are drawn. The throne awaits. Who will script history? 🔥
Catch all the action LIVE on Sony Sports Ten 2 & FanCode!📺#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/CeZRahgr9k
— UPL T20 (@t20_upl) September 21, 2024
ये टीमें हो गई टूर्नामेंट से बाहर
उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन अब 2 टीमों का सफर समाप्त हो गया है। पहले हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास और फिर देहरादून दबंग्स की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। शुक्रवार को देहरादून दबंग्स का मुकाबला यूएसएन इंडियंस के साथ हुआ था। इस मैच को जीतकर यूएसएन ने यूपीएल टी20 में जीत का चौका लगाया था। देहरादून की टीम को इस मैच में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: फाइनल में पहुंची ये दो दिग्गज टीमें, टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी खेलेंगी बड़ा दांव