whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand Premier League 2024: आज से शुरू हो रही है उत्तराखंड प्रीमियर लीग, जानें कहां फ्री में देख सकते हैं मुकाबले

Uttarakhand Premier League 2024: आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो रही है। इस लीग के सारे मैच देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह इस लीग का पहला सीजन है।
05:13 PM Sep 15, 2024 IST | Ashutosh Singh
uttarakhand premier league 2024  आज से शुरू हो रही है उत्तराखंड प्रीमियर लीग  जानें कहां फ्री में देख सकते हैं मुकाबले

Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 का पहला सीजन आज (15 सितंबर) से शुरू हो रहा है। यह इस लीग का पहला सीजन होगा। यह लीग देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक नजर आएंगे। इस बार लीग में आकाश मधवाल, स्वप्निल सिंह, आदित्य तारे, कुणाल चंदेला, राजन कुमार और दीपक धपोला जैसे स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे। इन्हें ड्राफ्ट के दौरान आइकन खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है। तो आइये जानते हैं कि आप इस लीग को फ्री में कैसे देख सकते हैं:

Advertisement

उत्तराखंड प्रीमियर लीग टीमें

टीमेंकप्तान
पिथौरागढ़ हरिकेंसआकाश मधवाल
यूएसएन इंडियंसकुणाल चंदेला
देहरादून वॉरियर्सआदित्य तारे
हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्माससमर्थ रविकुमार
नैनीताल एसजी पाइपर्सरंजन कुमार

Advertisement

यहां पर फ्री में देख सकते हैं उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024

आप सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एचडी टीवी नेटवर्क पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग को देख सकते हैं। ये मैच JIO TV पर भी देख सकते हैं। आप फैनकोड वेबसाइट और ऐप यूपीएल 2024 पर भी इस लीग को देख सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: फ्लॉप होने के बाद घातक फॉर्म में लौटे संजू सैमसन, तूफानी बल्लेबाजी से गेंद का खोल दिया धागा, देखें वीडियो

यहां पर देखें उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 टीमें और स्क्वाड

पिथौरागढ़ हरिकेंस: आकाश मधवाल (कप्तान और आइकन), विजय शर्मा, रोहित डंगवाल, सनी कश्यप, नीरज राठौर, आशीष जोशी, विशाल कश्यप, परमंदर चड्डा, आर्यन चौधरी, हितेश नौला, आदित्य नैथानी, अनमोल शाह, हर्ष विक्रम सिंह, शिवम गुप्ता, शशांक वाधवा, निखिल हर्ष।

यूएसएन इंडियंसः कुणाल चंडेला (कप्तान और आइकन), युवराज चौधरी, आर्यन शर्मा, अखिल सिंह रावत, देवेंद्र बोरा, अग्रिम तिवारी, प्रशांत चौहान, आरव महाजन, मनीष गौर, अनय बसंल छेत्री, शशांक शेखर पंत, राहुल नेगी, अभिनव शर्मा, अजय डिमरी, अभिषेक रोशन, तेजेंद्र सिंह।

देहरादून वॉरियर्सः आदित्य तारे (कप्तान और आइकन), दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वांश ध्रुव, अशर खान, मोहित कुमार, आंजनेय सूर्यवंश, दीपक कुमार, अंशुल सिंह।

हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मासः समर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूड़ी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शश्वत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्यवर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्णा गर्ग, हिमांशु सोनी, प्रजीवाल रावत, दक्ष अवाना।

नैनीताल एसजी पाइपर्सः रंजन कुमार (कप्तान और आइकन), अवनीश सुधा, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, प्रतीक पांडे, प्रियांशु खंडूड़ी, निखिल पुंडीर, हर्ष राणा, कार्तिक भट्ट, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय भटनागर, आरुष मेलकानी, अनिकेत एस रहाल, नवीन कुमार सिंह, सचिन भाटी, देवांश शर्मा।

ये भी पढ़ें: फ्लॉप होने के बाद घातक फॉर्म में लौटे संजू सैमसन, तूफानी बल्लेबाजी से गेंद का खोल दिया धागा, देखें वीडियो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो