होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Uttarakhand Premier League 2024 में कौन सी टीम कब खेलेगी मैच? देखें पूरा शेड्यूल

Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट का आगाज 15 सितंबर से होने जा रहा है। इस लीग के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही मैच का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 
02:02 PM Sep 11, 2024 IST | mashahid abbas
Uttrakhand Premier League 2024
Advertisement

Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट का आगाज 15 सितंबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा पुरुषों की 5 और महिलाओं की 3 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। 8 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही मैच का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस लीग में उत्तराखंड के तमाम छोटे-बड़े खिलाड़ी मैच खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल की तर्ज पर होने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल इस प्रकार है।

Advertisement

पुरुष टीम का मैच शेड्यूल 

दिनांक दिन समय मैच 
15 सितंबररविवारशाम साढ़े 7 बजेदेहरादून वॉरियर बनाम हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास
16 सितंबरसोमवारशाम 3 बजेपिथौरागढ़ हरिकेन बनाम हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
शाम साढ़े 7 बजेदेहरादून वॉरियर्स बनाम नैनीताल एसजी पाइपर्स
17 सितंबरमंगलवारशाम 3 बजेनैनीताल एसजी पाइपर्स बनाम  हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
शाम साढ़े 7 बजेयूएसएन इंडियंस बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन
18 सितंबरबुधवारशाम 3 बजेदेहरादून वॉरियर बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन
शाम साढ़े 7 बजेयूएसएन इंडियंस बनाम हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
19 सितंबरबृहस्पतिवारशाम 3 बजेनैनीताल एसजी पाइपर्स बनाम यूएनएस इंडियंस
20 सितंबरशुक्रवारशाम 3 बजेदेहरादून वॉरियर बनाम हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मास
शाम साढ़े 7 बजेपिथौरागढ़ हरिकेन बनाम नैनीताल एसजी पाइपर्स
21 सितंबरशनिवारशाम साढ़े 7 बजेएलिमेनटर
22 सितंबररविवारशाम साढ़े 7 बजेफाइनल

 

महिला टीम का मैच शेड्यूल 

दिनांक दिन समय टीम 
18 सितंबरबुधवारसुबह साढ़े 11 बजेपिथौरागढ़ हरिकेन बनाम नैनीताल एसजी पाइपर्स
19 सितंबरबृहस्पतिवारसुबह साढ़े 11 बजेनैनीताल एसजी पाइपर्स बनाम मसूरी थंडर्स
20 सितंबरशुक्रवारसुबह साढ़े 11 बजेमसूरी थंडर्स बनाम पिथौरागढ़ हरिकेन
21 सितंबरशनिवारशाम साढ़े 7 बजेफाइनल

 

ये भी पढ़ें:- AFG vs NZ: नोएडा स्टेडियम पर फूट पड़ा अफगानिस्तान का गुस्सा, टॉस के बगैर फिर रद्द हुआ मैच

Advertisement

ये भी पढ़ें:- UPL 2024: मुंबई इंडियंस के 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी, यहां देखें कप्तानों की पूरी लिस्ट

Open in App
Advertisement
Tags :
DehradunUPL 2024UPL 2024 ScheduleUttrakhand Premier League 2024
Advertisement
Advertisement