whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुलदीप-जडेजा को वनडे में डेब्यू तक नहीं कर पाने वाले खिलाड़ी से खतरा, चैंपियंस ट्रॉफी में काट सकता है पत्ता

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जगह एक ऐसा गेंदबाज ले सकता है, जिसने वनडे में अब तक अपना डेब्यू नहीं किया है।
04:24 PM Jan 10, 2025 IST | Shubham Mishra
कुलदीप जडेजा को वनडे में डेब्यू तक नहीं कर पाने वाले खिलाड़ी से खतरा  चैंपियंस ट्रॉफी में काट सकता है पत्ता
Varun Chakravarthy

Varun Chakaravarthy Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान जल्द होना है। हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि सिलेक्टर्स किन खिलाड़ियों को मौका देंगे और किन बड़े नामों पर गाज गिरेगी। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किन स्पिनर्स को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आजमाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो रविंद्र जडेजा पर पहले से ही टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है। दूसरी ओर, कुलदीप यादव की फिटनेस पर अभी भी कई तरह के सवाल हैं। जडेजा और कुलदीप की जगह पर एक ऐसे गेंदबाज को मौका मिल सकता है, जिसने अभी तक वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू तक नहीं किया है।

Advertisement

जडेजा-कुलदीप के लिए कौन बनेगा खतरा?

जडेजा और कुलदीप यादव को वरुण चक्रवर्ती से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। भले ही वरुण ने 50 ओवर के क्रिकेट में अब तक एक भी मैच ना खेला हो, लेकिन वह विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टी-20 सीरीज में वरुण ने कहर बरपाते हुए 12 विकेट झटके थे।

Advertisement

वहीं, 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए वरुण ने 6 मैचों में 18 विकेट चटकाए। विकेट चटकाने के साथ-साथ वरुण काफी किफायती भी साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि सिलेक्टर्स उन पर भरोसा दिखा सकते हैं। राजस्थान के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वरुण ने 5 विकेट चटकाए थे।

Advertisement

आईपीएल में धमाल मचाकर की वापसी

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से अहम किरदार निभाया था। स्पिन गेंदबाज ने 14 मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 21 विकेट अपने नाम किए थे। वरुण को इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला और उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के लिए टीम में चुना गया।

वरुण इस सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे और उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर जमकर नाच नचाया था। रविंद्र जडेजा की खराब फॉर्म और कुलदीप यादव के पूरी तरह से फिट नहीं होने की स्थिति में सिलेक्टर्स वरुण पर अपना दांव खेल सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो