नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार किया ये काम, VIDEO देख फैंस...
Hardik Pandya Latest Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर इन दिनों टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद रेड बॉल क्रिकेट के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। बांग्लादेश के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए पांड्या को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। वहीं अब नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार एक काम किया है, जिसका वीडियो सामने आया है। फैंस भी इस वीडियो को देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
तलाक के बाद पहली बार बेटे से मिले हार्दिक
हार्दिक पांड्या और नताशा ने साल 2020 में एक-दूसरे से शादी की थी। जिसके चार साल बाद दोनों ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला किया था। दोनों का एक बेटा भी है। तलाक के बाद नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर अपने देश सर्बिया चली गई थी, लेकिन बीते कुछ दिन पहले नताशा मुंबई वापस लौटी। उनके साथ अगस्त्य भी वापस आया है, जिसको कुछ दिनों पहले हार्दिक पांड्या के घर देखा गया। हालांकि उस वक्त अपने बेटे से मिल नहीं पाए थे।
Hardik Pandya met his son Agastya and the happiness & Joy on Hardik's face. 🥹
- PURE WHOLESOME VIDEO..!!!! ❤️ pic.twitter.com/IGiEdrMqFS
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 22, 2024
लेकिन अब हार्दिक पांड्या ने नताशा से तलाक के बाद अपने बेटे अगस्त्य से पहली मुलाकात की है। जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। बेटे अगस्त्य को गोद उठाकर हार्दिक गाड़ी के तरफ जाते दिखते हैं। हार्दिक की इस लेटेस्ट वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
Battle tested ⚔️ pic.twitter.com/MXai6RTcxh
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव! दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है बाहर
Pain in his eyes i can't see 😭😭
— Riya. (@riyaa_perry) September 22, 2024
ये भी पढ़ें:- भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए फैंस को मिली खुशखबरी, हुआ बड़ा फैसला
nice to see him enjoying with his kid
— vijay (@vijayfredie) September 22, 2024
हार्दिक पांड्या फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार पांड्या को श्रीलंका दौरे पर खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरे पर भी पांड्या को सिर्फ टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। अब पांड्या रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Chess Olympiad: इतिहास रचने की कगार पर टीम इंडिया, पहली बार भारत के खाते में आ सकता है गोल्ड मेडल