ऋषभ पंत जैसी घातक बल्लेबाजी! 12 ओवर में खत्म किया मैच, UPL T20 में इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम
Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में आए दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक कई युवा खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया हैं। 18 सितंबर को इस लीग में देहरादून दबंग्स और पिथौरागढ़ चैंप्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पिथौरागढ़ की ओर से हिस्सा लेते हुए विजय शर्मा ने ऋषभ पंत के अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 12 ओवर में मैच खत्म कर दिया।
इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका
पिथौरागढ़ की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज विजय शर्मा ने देहरादून के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। विजय ने इस मैच में 23 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 3 चौके के अलावा 5 छक्के अपने नाम किए। पिथौरागढ़ ने ये मुकाबला 12 ओवर में ही अपने नाम कर लिया।
विजय भी ऋषभ पंत की तरह तूफानी बल्लेबाजी करते हैं और साथ में विकेटकीपिंग भी। अब विजय की ये पारी चर्चा में आ चुकी है। आने वाले कुछ मैच में, अगर विजय इस तरह की और भी शानदार पारी खेलते हैं तो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उनके उपर पैसे बरस सकते हैं।
“𝐈𝐓𝐍𝐀 𝐌𝐀𝐀𝐑𝐀, 𝐈𝐓𝐍𝐀 𝐌𝐀𝐀𝐑𝐀, 𝐌𝐀𝐀𝐑 𝐌𝐀𝐀𝐑 𝐊𝐄 𝐃𝐇𝐀𝐆𝐀 𝐊𝐇𝐎𝐋 𝐃𝐈𝐘𝐀” 🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/Wb9S1Ikejm
— UPL T20 (@t20_upl) September 18, 2024
मैच का लेखा जोखा
पहले बल्लेबाजी करते हुए देहरादून दबंग्स ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए थे। देहरादून की ओर से वैभव भट्ट ने 23 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा आंजनेया सूर्यवंशी ने 22 गेंदों में 25 रन बनाए। कोई भी गेंदबाज देहरादून की ओर से बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से टीम बड़ा टोटल खड़ा नहीं कर सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पिथौरागढ़ ने आखिरी गेंद पर मुकाबला 7 विकेट शेष रहते ही अपने नाम कर लिया। हालांकि पिथौरागढ़ को खराब शुरुआत मिली थी। सलामी बल्लेबाज विशाल कश्यप ने 5 गेंदों में 1 रन बनाए। नीरज राठौड़ ने 24 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली थी। हालांकि विजय की तूफानी पारी और परमेंद्र चड्डा ने 10 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम को मैच जिताया।
ये भी पढ़ें: चलने वाले थे भारत-बांग्लादेश मैच में लात घूंसे, फिर इस वजह से हो गया मामला शांत