whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

विनेश फोगाट की दिल्ली में हुई जीत! हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, IOA को मिली WFI की 'कमान'

Vinesh Phogat Delhi High Court: विनेश फोगाट के साथ ही बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को एक बार फिर एडहॉक कमेटी गठित करने की छूट दी है। 
11:59 PM Aug 16, 2024 IST | Pushpendra Sharma
विनेश फोगाट की दिल्ली में हुई जीत  हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला  ioa को मिली wfi की  कमान
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat Delhi High Court: पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य करार दे दिया गया। इसके बाद वह मेडल हासिल नहीं कर सकीं। विनेश ने इस मामले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में उठाकर सिल्वर मेडल देने की मांग की थी। हालांकि सीएएस ने विनेश की अपील खारिज कर दी है। अब भले ही विनेश को 'सिस्टम' के आगे हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन एक मामले में उनकी जीत हुई है। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का काम देखने की जिम्मेदारी इंडियन ओलंपिक संघ (IOA) की एडहॉक कमेटी को देने पर सहमत हो गया है।

Advertisement

पहलवानों ने खटखटाया था हाई कोर्ट का दरवाजा

बता दें कि विनेश फोगाट के साथ ही पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ याचिका लगाकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पहलवानों ने अपील की थी कि WFI पर लगाए गए बैन को नहीं हटाया जाए। साथ ही पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर जज को प्रबंधन का काम सौंपने की अपील की थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एडहॉक कमेटी को रिस्टोर किया है। यानी अब WFI का काम चुने हुए अधिकारियों के बजाय तदर्थ समिति देखेगी।

IOA एडहॉक कमेटी गठित कर सकता है

हालांकि आईओए को तदर्थ समिति का पुनर्गठन करने की छूट दी जाएगी। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा- "मैंने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की ओर से तदर्थ समिति को बहाल करने का निर्देश दिया है। आईओए के लिए समिति का पुनर्गठन करना स्वतंत्र होगा।'' उन्होंने आगे कहा- IOA एक बार फिर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के कामकाज के लिए एडहॉक कमेटी गठित कर सकता है।

Advertisement

Advertisement

भंग कर दी गई थी कमेटी

आपको बता दें कि 18 मार्च को आईओए ने महासंघ पर निलंबन हटाने और चयन ट्रायल के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद कुश्ती के लिए बनाई गई एडहॉक कमेटी को भंग कर दिया था। हालांकि ऐसा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)  के निर्देश पर किया गया था। गौरतलब है कि पहलवानों ने पिछले साल रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया था। पहलवानों ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद हुए चुनावों में संजय सिंह WFI के अध्यक्ष चुने गए थे। हालांकि खेल मंत्रालय ने इस कमेटी पर बैन लगा दिया था।

ये भी पढ़ें: क्या गुरु महावीर को भूल गईं विनेश फोगाट? तीन पन्नों के इमोशनल नोट में पिता, पति, कोच और डॉक्टर सबको किया याद

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पेरिस ओलिंपिक से पहले मार्च में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की ओर से अपनी एडहॉक कमेटी भंग कर दी गई थी। ऐसा ने इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के दबाव में किया गया था। जबकि इससे पहले फरवरी में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से सस्पेंशन हटने के बाद WFI ने UWW से एक शिकायत की थी। जिसमें उसने कहा था कि IOA की ओर से बनाई गई एडहॉक कमेटी उसे काम नहीं करने दे रही है। ऐसे में UWW के निर्देश के बाद IOA को तत्काल प्रभाव से एडहॉक कमेटी भंग करने के निर्देश दिए थे। अब कोर्ट ने IOA को एक बार फिर एडहॉक कमेटी गठित करने की छूट दी है।

ये भी पढ़ें: ‘भगवान ने फरिश्ता भेजा है…’ विनेश फोगाट ने किसकी तारीफ में पढ़े कसीदे? कहा- जब टूट चुकी थी तब संभाला 

ये भी पढ़ें: 3 पन्नों में समेट दिया 29 साल का सफर, इमोशनल कर देगा विनेश फोगाट का ये पोस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो