यह सब दीदी के लिए! विनेश के गांव की छोरी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, फाइनल में जापानी पहलवान को किया चित्त
Under 17 World Championship: विनेश फोगाट जब पेरिस ओलंपिक से अपने गांव बलाली वापस आईं थी तो उन्होंने अपनी एक इच्छा जाहिर की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके गांव से और इंटरनेशनल विमेंस रेसलर्स आगे आए और देश का नाम रोशन करे। उनकी इस इच्छा को बलाली की नेहा सांगवान ने पूरा कर दिया है। उन्होंने अंडर 17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
एकतरफा मुकाबले में हासिल की जीत
57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में उन्होंने एकतरफा मुकाबले में जापान की सो सुसुाई को 10-0 से हराया। अपनी इस जीत को उन्होंने विनेश फोगाट को समर्पित किया है और बताया कि ये पदक उनके लिए कितना ज्यादा मायने रखता है।
𝙏𝙝𝙚 𝙁𝙖𝙗 𝙁𝙊𝙐𝙍! 💪🇮🇳💥
The future of Indian #Wrestling looks bright! 🌟🔆🙌
Aditi Kumari, Neha Sangwan, Pulkit and Mansi Lather all put up spectacular performances with dominant wins in the respective gold medal bouts at the Amman U17 World Championships! 🥇✅… pic.twitter.com/c8Dpcpcn7u
— The Bridge (@the_bridge_in) August 22, 2024
'विनेश दीदी' को समर्पित की जीत
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। ये जीत विनेश दीदी और अन्य महिला रेसलर्स के लिए है। विनेश दीदी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। मुझे उम्मीद है कि इस जीत के बाद बलाली गांव से और लड़कियां भी प्रेरित होंगी।
🚨MEDAL ALERT🚨
Neha Sangwan, a 17-year-old wrestler from Balali, Vinesh Phogat's native village, beats Japan's So Tsutsui 10-0 to win gold medal in the 57kg category at U-17 World Championships in Amman#WrestleAmman pic.twitter.com/yDQ93MNdWf
— Sportstar (@sportstarweb) August 22, 2024
विनेश को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'विनेश दीदी ने अपने करियर में जितनी सफलता हासिल की है, उतनी सफलता हमारे यहां किसी को नहीं मिली है। हमारे लिए वो गोल्ड मेडल उन्हीं का था। यही बात मैंने उनसे भी कही थी। अगर मैं उनके जैसा थोड़ा बहुत भी कर पाई तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी।
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने तोड़ दिया ओलंपिक का रिकॉर्ड, अब देंगे एक और ‘खुशखबरी’
विनेश से मिली थी नेहा
नेहा के पिता अमित कुमार ने बताया, 'विनेश जब अपने गांव वापस आई थी तो उनकी बेटी ने उनसे मुलाकात की थी। वो पूरी दोपहर विनेश से मिलने का इंतजार कर रही थी। जब वो स्टेज पर मिलने पहुंची तो विनेश ने उससे कहा था कि उनका सपना अब नेहा जैसी लड़कियों को ही पूरा करना है। विनेश भी इस जीत से काफी ज्यादा खुश हैं। ये जीत हमारे गांव के लिए खास है।
ये भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल ने किया बड़ा धमाका, लॉन्च होते ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: जब जिम्बाब्वे के 11वें नंबर के खिलाड़ी ने टीम इंडिया से छीनी थी जीत, डगलस मार्लियर का शॉट हिट