ऑस्ट्रेलिया में बारिश भी नहीं तोड़ पाई विराट कोहली का हौसला, नेट्स छोड़ने से किया इनकार
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। भारतीय टीम इस मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही है। मंगलवार 19 नवंबर को पर्थ में बारिश हुई। जिसके बाद टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया। लेकिन बारिश, विराट कोहली का हौसला नहीं तोड़ सकी। वह बारिश होने के बाद भी नेट्स में बल्लेबाजी करते रहे।
विराट में रन बनाने की भूख
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला बढ़ चढ़ कर नहीं बोला। वह 5 मैच की 10 पारियों में एक भी शतक नहीं बना सके। लेकिन अब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने के लिए तैयार हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पर्थ में बारिश के कारण जहां एक तरफ सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करना बंद कर दिया तो वहीं दूसरी ओर 36 साल के विराट कोहली ने बारिश होने के बावजूद, नेट्स में बल्लेबाजी करना जारी रखा। इससे पता चलता है कि रन मशीन कोहली रन बनाने के लिए बेताब हैं।
इसके अलावा विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी थे। ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने की भूख विराट कोहली में साफ नजर आती है। उन्होंने नेट्स और इंट्रा टेस्ट स्क्वाड में शानदार बल्लेबाजी भी की थी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की निगाहें भी विराट कोहली पर टिकी हुई हैं।
The way Sarfaraz Khan took the catch, Virat Kohli, Rishabh Pant & Dhruv Jurel all were laughing.😀
- A lovely video during today's practice session at Perth..!!! ❤️ pic.twitter.com/GOseztJAqu
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 19, 2024
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका ने अपने 5 स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर, जानें वजह
भारत को लग चुके हैं 2 झटके
पहले मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। शुभमन को अभ्यास के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी, जबकि रोहित पर्सनल रीजन की वजह से पहले मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। रोहित और गिल की गौरमौजूदगी भारत के लिए चिंता का विषय है। माना जा रहा है कि उनकी जगह पर केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे, जबकि गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जाएगा। पडिक्कल के पास अनुभव की कमी है। उन्होंने भारत के लिए अब तक केवल 1 टेस्ट मैच ही खेला है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, 20 करोड़ तक की लग सकती है बोली