खतरे में डॉन ब्रेडमैन का 76 साल पुराना रिकॉर्ड, विराट कोहली के पास गोल्डन चांस
Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पर्थ में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जमाया और आगामी मैचों के लिए हुकांर भर दी। पहले मैच में विराट शानदार इंटेट के साथ नजर आए थे। हालांकि अब विराट डॉन ब्रेडमैन का 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें केवल 2 शतक लगाने की जरूरत है।
खतरे में 76 साल पुराना रिकॉर्ड
विराट कोहली डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड की बराबरी करने से केवल 1 शतक दूर हैं, जबकि उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 2 शतक चाहिए। दरअसल किसी देश के खिलाफ उसी की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के पास है। डॉन ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 11 शतक लगाए हैं। खास बात ये है कि ये रिकॉर्ड 76 साल से अब तक कायम है। ब्रेडमैन ने 19 मैच में इंग्लैंड की सरजमीं पर 2674 रन बनाए हैं और इसमें 11 शतक शामिल हैं। वहीं विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 43 मैच खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 10 शतक लगाए हैं।
ऐसे में विराट के पास डॉन ब्रेडमैन की बराबरी करने और उनका रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है। डॉन ब्रेडमैन की बराबरी करने के लिए विराट कोहली को 1 शतक की दरकार है, जबकि उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को 2 शतक की जरूरत है।
100 seconds of Virat Kohli in the nets 🤌 pic.twitter.com/8u81qpjw5E
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2024
विराट कोहली पिंक बॉल के लिए तैयार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा। मजे की बात ये है कि ये मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाना है। पिंक बॉल में विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। वह पिंक बॉल में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। ये कारनामा विराट कोहली ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में किया था। हालांकि एडिलेड में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पर्थ में विराट 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर शानदार फॉर्म में भी हैं।
एडिलेड में विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस मैदान पर विराट कोहली ने 4 टेस्ट, 4 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान रन मशीन ने 73.61 की औसत के साथ 957 रन बनाए हैं। विराट ने 5 शतक इस मैदान पर बनाए हैं। इस मैदान पर टेस्ट में उन्होंने 3, जबकि वनडे में 2 शतक अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बदला अपना CEO, जिम्मेदारी से मुक्त हुए निक हॉकली