होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मेलबर्न में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, इतिहास रचने से कुछ कदम दूर

Virat Kohli: विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह एक मामले में सबसे आगे निकलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
01:00 PM Dec 24, 2024 IST | Alsaba Zaya
Advertisement

Virat Kohli: पर्थ टेस्ट मैच में शतक जमाने के बाद विराट कोहली का बल्ला दूसरे और तीसरे मैच में नहीं चल सका। चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। विराट कोहली से इस मैच में खासा उम्मीदें होने वाली हैं। क्योंकि भारत को आखिरी 2 मैच जीतने जरूरी हैं। वहीं दूसरी ओर मेलबर्न में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं और वह एक मामले में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज भी बन जाएंगे।

Advertisement

विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास

दरअसल विराट कोहली मेलबर्न में बतौर भारतीय, टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में मेलबर्न के मैदान पर 5 मैचों की 10 पारियों में 449 रन बनाए हैं। वहीं सचिन के बाद अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 369 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक इस मैदान पर 3 मैच में 316 रन बनाए हैं। विराट कोहली को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 134 रनों की दरकार है।

मेलबर्न के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट में रन बनाने वाले भारतीय बैटर

सचिन तेंदुलकर- 5 मैचों में 449 रन (10 पारियों में)

Advertisement

अजिंक्य रहाणे- 3 मैचों में 369 रन (6 पारियों में)

विराट कोहली- 3 मैचों में 316 रन (6 पारियों में)

वीरेंद्र सहवाग- 2 मैचों में 280 रन (4 पारियों में)

राहुल द्रविड़- 4 मैचों में 263 रन (8 पारियों में)

ऐसा रहा है कोहली का हालिया प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया था। उन्होंने दूसरी पारी में 100 रन बनाए थे। इसके बाद कोहली ने दूसरे मैच में 7 और 11 रनों की पारी खेली थी। वहीं गाबा में खेले गए तीसरे मैच में कोहली ने 3 रन बनाए थे। चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली से खासा उम्मीदें हैं। उन्हें चौथे टेस्ट मैच में बड़ी पारी खेलने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल

Open in App
Advertisement
Tags :
Ind Vs Aussachin tendulkarTeam Indiavirat kohli
Advertisement
Advertisement