790 मैच, 35,138 रन और 99 शतक, ऐसे बने विराट 'किंग कोहली'...अब कमबैक जरूरी
Virat Kohli Career: विराट कोहली विश्व क्रिकेट इतिहास का ऐसा नाम जिसके दुनिया के हर कोने पर फैंस हैं। रन मशीन के नाम से मशहूर किंग कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं चल रहा है। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। कोहली के इस खराब प्रदर्शन पर फैंस भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ कोहली तीन टेस्ट मैचों में महज 93 रन ही बना पाए थे। अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है।
जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगर इस सीरीज में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो कोहली का कमबैक बेहद जरूरी है। अब तो फैंस भी कोहली के कमबैक की कामना कर रहे हैं। लेकिन अच्छा बुरा दौर हर क्रिकेटर के करियर में आता है। लेकिन विराट ने टीम इंडिया के हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है, कई बार कोहली ने अकेले दम पर भारत को मैच जिताया है। अपने करियर में कोहली कई ऐसे रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिनको शायद ही आगे कोई तोड़ पाएगा।
18 साल से खेल रहे क्रिकेट
विराट कोहली 18 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। साल 2006 में कोहली ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा साल 2008 में कोहली को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। साल 2011 में कोहली ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया था। 16 साल कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए हो चुके हैं। जिन रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था कोहली ने उनको तोड़कर दिखाया है।
ये भी पढ़ें:- Anushka Sharma के पति कितनी संपत्ति के मालिक? Virat Kohli की कमाई के सोर्स क्या?
फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर
विराट कोहली ने 329 लिस्ट ए और 150 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। 329 लिस्ट ए मैचों में कोहली ने 15348 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली का औसत 57.05 का रहा था। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में कोहली ने 54 शतक और 80 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा 150 फर्स्ट क्लास मैचों में विराट ने 11289 रन बनाए थे। जिसमें कोहली के बल्ले से 36 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं। इंटरनेशनल लेवल पर कोहली 80 शतक लगा चुके हैं और वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले विराट इकलौते बल्लेबाज हैं।
आईपीएल में मचाया धमाल
आईपीएल की शुरुआत से विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कई सालों तक कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी की है। अभी तक कोहली आईपीएल 252 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उनके बल्ले से 8004 रन निकले हैं। इस दौरान कोहली ने 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli क्रिकेटर न होते तो क्या बनते? दिग्गज बल्लेबाज की 5 अनसुनी बातें जिनसे अंजान हैं फैंस