IND vs NZ: वानखेड़े में होगा विराट कोहली का पलटवार, छूमंतर होगी खराब फॉर्म, आंकड़े देख खुश भारतीय खेमा
Virat Kohli Wankhede Record: विराट कोहली अपने पसंदीदा फॉर्मेट में रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बेंगलुरु के बाद पुणे में भी किंग कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। दूसरे टेस्ट मैच में विराट दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 18 रन ही बना सके। विराट की खराब फॉर्म से टीम मैनेजमेंट टेंशन में है। हालांकि, इस चिंता का अंत वानखेड़े के मैदान पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में हो सकता है। कोहली मुंबई के ग्राउंड पर बल्ले से जमकर धमाल मचा सकते हैं। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे, बल्कि उनके बेमिसाल आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं।
कोहली का दमदार रिकॉर्ड
विराट कोहली को मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम खूब रास आता है। किंग कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में इस ग्राउंड पर बल्ला थामकर कुल 5 मैचों में उतरे हैं। इस दौरान खेली 8 पारियों में कोहली के बल्ले से 58.62 की धांसू औसत से 469 रन निकले हैं। विराट वानखेड़े में एक शतक और तीन अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इसी ग्राउंड पर कोहली ने दोहरा शतक जमाया था। विराट के बल्ले से 235 रन निकले थे। हालांकि, विराट ने वानखेड़े में अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था, जहां वह पहली पारी में जीरो और दूसरी में सिर्फ 36 रन बना सके थे।
रनों के लिए जूझ रहे कोहली
विराट कोहली का बल्ला लंबे समय से खामोश चल रहा है। साल 2024 में किंग कोहली के बल्ले से एक शतक तक नहीं निकला है। विराट इस साल सिर्फ एक ही अर्धशतक जमा सके हैं। बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने 70 रन की बढ़िया पारी खेली थी, लेकिन पुणे में वह फिर से बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। विराट को पिछले कुछ सालों में स्पिन गेंदबाजों ने खासा तंग किया है।
सीरीज गंवा चुकी है टीम इंडिया
बेंगलुरु और फिर पुणे टेस्ट में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। साल 2012 के बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया को अपनी ही सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है। दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे दिग्गज बल्लेबाज अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।