VIDEO: विराट कोहली ने उतारी बुमराह की अजीबोगरीब नकल, जस्सी ने ऐसे दिया रिएक्शन
Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की खेली जा रही सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया इस मैच में पहले फील्डिंग कर रही है। इस दौरान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की नकल की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विराट कोहली ने उतारी नकल
कानपुर में पहले फील्डिंग करने उतरी भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी आपस में मस्ती करते हुए दिखे। इस दौरान फील्डिंग करने से पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ सहित खिलाड़ी भी वार्मअप कर रहे थे। तभी विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल के सामने जसप्रीत बुमराह की नकल करने लगे। पहले कोहली ने जस्सी के एक्शन का मजाक उड़ाया। इस दौरान जड्डू के अलावा मौजूद अन्य खिलाड़ी ठहाके मारकर हंसने लगे। अब कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Moj Masti nhi rukni chahiye 😘
Virat Kohli and Jadeja mimics Bumrah's bowling action🤣#INDvsBANTEST #Kanpur pic.twitter.com/MtPHPqqELX
— Ashmit🇮🇳 (@ashmitsingh27) September 27, 2024
पहले मैच में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहले पारी में उन्होंने 50 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट झटके थे।
हालांकि दूसरे मैच की पहली पारी में जस्सी अब तक एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके हैं। वे लगातार विकेट लेने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसा है मैच का हाल
खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश 35 ओवर में 107/3 रन बना चुकी है। सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके अलावा शादमान इस्लाम 36 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान नजमुल हसन शांतो ने भी निराश किया। उन्होंने 57 गेंदों में 31 रन बनाए। मोमिनुल हक 81 गेंद में 40 और मुश्फिकुर रहीम 13 गेंद में 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आकाशदीप ने 2 विकेट और आर अश्विन ने 1 सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें:- भारत से पहले कितनी टीमें खेलती थी इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट मैच, पाकिस्तान का कब खुला खाता