ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने दिखाई बेशर्मी, विराट कोहली के पिता का बनाया मजाक, भारतीय फैंस ने लगाई क्लास
India vs Australia: युवा खिलाड़ियों की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि यह बात ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पच नहीं रही है और यही वजह है कि वो लगातार भारतीय खिलाड़ियों को टारगेट कर रही है। इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम सबसे आगे है, जो कंगारू बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ हुई झड़प के बाद फिर से उनके निशाने पर है।
एक अखबार ने तो अब बेशर्मी की सभी हदें पार करते हुए विराट के स्वर्गीय पिता का मजाक बनाया है। अखबार ने अपने स्पोर्ट्स पेज में भारतीय बल्लेबाज के पिता को लेकर बेहद घटिया हेडलाइन लिखी। अखबार ने कंगारू ओपनर सैम कोंस्टास की तस्वीर लगाई और हेडलाइन में लिखा, 'विराट मैं तुम्हारा पिता हूं।'
Australia Media - Now it's next level! 😬
Sunday Times features: 'Virat, I am your father' on yesterday's back page. 👀#viratkohli #INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy #patcummins #CricketAustralia pic.twitter.com/3PmNN2Z06T
— Hamad Chaudhry (@iaChaudhary05) December 28, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: चौथे दिन बुमराह-जडेजा के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड, मेलबर्न में बदल जाएगा इतिहास
फैंस ने लगाई ऑस्ट्रेलियाई अखबार की क्लास
New Father-Son🔥 pic.twitter.com/CQYLDcG19G
— Gss🇮🇳 (@Gss_Views) December 29, 2024
A newspaper printing this?? There is a limit to banter and sledging as well, but this headline is in a very wrong taste. HAVE SOME SHAME!
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) December 28, 2024
Utterly cheap, disgraceful and pathetic. Sledging and banter have some lines, this is beyond everything. Total nonsense reporting.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 28, 2024
विराट पर लगा जुर्माना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन कोहली ने कोंस्टास को उस समय कंधा मारा जब कंगारू बल्लेबाज अपने दस्ताने ठीक करते हुए क्रीज के दूसरे छोर पर जा रहा था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी देर के लिए बहस भी हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जहां ज्यादातर लोगों ने कोहली की ही गलती मानी। बाद में विराट पर रेफरी ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया।
आईसीसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि विराट ने आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन किया है। आईसीसी ने आगे कहा कि मामले पर किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है क्योंकि विराट ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कई दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे