श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद कहां गए विराट कोहली? वीडियो से मिला हिंट
Virat Kohli Latest Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब-जब क्रिकेट से ब्रेक पर होते हैं, तो उनको फिर लंदन में देखा जाता है। दरअसल लंदन में उनकी पत्नी अनुष्का दोनों बच्चों के साथ रहती हैं। विराट क्रिकेट से ब्रेक मिलने पर लंदन में ही अपनी फैमिली के साथ समय बिताते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर विराट कोहली का लंदन से एक नया वीडियो सामने आया है, किंग कोहली का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बीच रोड़ पर खड़े दिखे कोहली
लंदन से विराट कोहली का जो नया वीडियो सामने आया है। उसमें कोहली रोड़ को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान विराट रोड़ पार करते हुए रूक जाते हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कोहली के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रिस्बेन, डरबन और किंग्समीड जैसा होगा NCA का नया सेंटर, जय शाह ने इस क्रिकेटर को दी जिम्मेदारी
श्रीलंका दौरे पर दिखे थे विराट
टी20 विश्व कप 2024 के बाद विराट कोहली ब्रेक पर चले गए थे। इसके बाद उनकी श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में वापसी हुई थी। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में कोहली को खेलते हुए देखा गया था। हालांकि कोहली के लिए ये सीरीज कुछ खास नहीं रही थी। इस सीरीज के तीन मैचों में कोहली महज 58 रन ही बना पाए थे। बता दें, विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब कोहली टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में खेलेंगे कोहली
श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। अब टीम इंडिया अगले महीने बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी। इस सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। जिसमें विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- ‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम’ हो जाएगा खत्म? जय शाह ने माना ऑलराउंडर पर पड़ा प्रभाव