IND vs AUS: चेहरे पर गुस्सा और झल्लाहट, जी का जंजाल बनी एक कमजोरी, कोहली की बेबसी तो देखिए
Virat Kohli IND vs AUS: चेहरे पर गुस्सा और झल्लाहट। एक ही तरह से बार-बार पवेलियन लौटने का दुख। झुका हुआ सिर, गिरे हुए कंधे और सिर्फ मायूसी। यह हाल विराट कोहली का हो चला है। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। स्कॉट बोलैंड की बाहर जाती हुई गेंद पर विराट एक बार फिर बल्ला लगा बैठे। एक ही कमजोरी पर लगातार अपना विकेट गंवाने की झल्लाहट किंग कोहली के चेहरे पर साफतौर पर दिखाई दी। विराट का गुस्सा देखकर ऐसा लगा कि मानो वह अंदर से अब खुद से ही हारने लगे हैं।
लाचार दिखे किंग कोहली
हर किसी को उम्मीद थी कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे का अंत एक जोरदार पारी के साथ करेंगे। यशस्वी जायसवाल के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर कोहली की एंट्री हुई। शुरुआती कुछ गेंदें विराट ने बेहतरीन अंदाज में खेली। बैटिंग को देखकर लगा कि कोहली सिडनी में कुछ बड़ा करने के इरादे से मैदान पर उतरे हैं। मगर एक बार फिर हाथ लगी सिर्फ मायूसी। 11 गेंदें खेलने के बाद 12वीं बॉल पर कोहली फिर वही गलती दोहरा बैठे।
British agent Kohli is a below average Test player. Despite almost a decade in cricket he continues to get out in the same manner repeatedly. Even Babar Azam learns from his mistakes but not Virat. Give him a Test series against Ireland or Zimbabwe so he can retire respectfully. pic.twitter.com/0BmBAHPBZe
— AbhishekkK (@Abhishekkkk10) January 4, 2025
विराट को बोलैंड ने सिर्फ 6 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर एक बार फिर अपना विकेट देने के बाद कोहली झल्लाए हुए नजर आए। विराट के चेहरे पर गुस्सा और दौरे का अंत बेहतरीन पारी के साथ ना करने का मलाल साफतौर पर दिखाई दिया।
बेहद खराब रहा कोहली का दौरा
विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में विराट ने जब शतक ठोका था, तो हर किसी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया का किंग कंगारू सरजमीं पर खूब धमाल मचाएगा। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली ने कुल 9 पारियां खेलीं और इस दौरान उनके बल्ले से महज 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन निकले। पर्थ में जड़े शतक को छोड़कर विराट का बल्ला पूरे दौरे पर खामोश ही रहा।