whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: कंगारू फैन्स की हरकत से खौला किंग कोहली का खून, पवेलियन लौटते हुए मच गया बवाल

विराट कोहली एक बार फिर बल्ले से रंग नहीं जमा सके। किंग कोहली ने आगाज तो अच्छा किया, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
03:49 PM Dec 27, 2024 IST | Shubham Mishra
ind vs aus  कंगारू फैन्स की हरकत से खौला किंग कोहली का खून  पवेलियन लौटते हुए मच गया बवाल
Virat Kohli

Virat Kohli IND vs AUS: मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली कंगारू फैन्स के निशाने पर हैं। 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मारने के बाद से विराट की जमकर आलोचना हो रही है। ग्राउंड पर कई बार फैन्स ने कोहली को उकसना का प्रयास किया और उनके खिलाफ नारे लगाए। हालांकि, हद तो तब हो गई जब विराट 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन की ओर लौट रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम के समर्थकों ने कोहली को कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद विराट तमतमाते हुए वापस लौटने लगे। कोहली स्टैंड में फैन्स की तरफ घूरते हुए भी नजर आए।

Advertisement

हरकतों से बाज नहीं आ रहे कंगारू फैन्स

विराट कोहली का बल्ले से प्रदर्शन एक बार फिर कुछ खास नहीं रहा। कोहली शुरुआत तो अच्छे अंदाज में की और क्रीज पर सेट भी दिखाई दिए। हालांकि, वह बड़ी इनिंग खेलने में फिर से नाकाम रहे। ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों से बचते हुए कोहली ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन की पारी खेली। हालांकि, स्कॉट बोलैंड की एक गेंद के खिलाफ कोहली के सब्र का बांध टूट गया और वह ऑफ स्टंप से बाहर निकलती हुई बॉल पर बल्ला लगा बैठे।

Advertisement

36 रन बनाकर विराट जब पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तभी कंगारू फैन्स उनके खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाई दिए। वायरल हो रहे वीडियो में उनमें से एक फैन ने कोहली को कुछ अपशब्द कहे, जिसके बाद विराट ने अपने कदम पीछे की ओर खींचे और स्टैंड में घूरने लगे। हालांकि, गार्ड ने काफी मशक्कत के बाद कोहली को समझाकर अंदर की तरफ भेजा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रहा है।

Advertisement

बैकफुट पर टीम इंडिया

भारतीय टीम चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल होने के बाद पूरी तरह से बैकफुट पर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में अपने पांच विकेट सिर्फ 164 के स्कोर पर गंवा दिए हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज भी रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और वह महज 3 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 24 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। यशस्वी जायसवाल ने जरूर बल्ले से रंग जमाया और 82 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, कोहली संग हुई तालमेल में गड़बड़ के चलते यशस्वी को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो