IND vs AUS: कंगारू फैन्स की हरकत से खौला किंग कोहली का खून, पवेलियन लौटते हुए मच गया बवाल
Virat Kohli IND vs AUS: मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली कंगारू फैन्स के निशाने पर हैं। 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मारने के बाद से विराट की जमकर आलोचना हो रही है। ग्राउंड पर कई बार फैन्स ने कोहली को उकसना का प्रयास किया और उनके खिलाफ नारे लगाए। हालांकि, हद तो तब हो गई जब विराट 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन की ओर लौट रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम के समर्थकों ने कोहली को कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद विराट तमतमाते हुए वापस लौटने लगे। कोहली स्टैंड में फैन्स की तरफ घूरते हुए भी नजर आए।
हरकतों से बाज नहीं आ रहे कंगारू फैन्स
विराट कोहली का बल्ले से प्रदर्शन एक बार फिर कुछ खास नहीं रहा। कोहली शुरुआत तो अच्छे अंदाज में की और क्रीज पर सेट भी दिखाई दिए। हालांकि, वह बड़ी इनिंग खेलने में फिर से नाकाम रहे। ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों से बचते हुए कोहली ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन की पारी खेली। हालांकि, स्कॉट बोलैंड की एक गेंद के खिलाफ कोहली के सब्र का बांध टूट गया और वह ऑफ स्टंप से बाहर निकलती हुई बॉल पर बल्ला लगा बैठे।
Really disrespectful behavior with country's best batter. Criticism is ok, but abuse crosses the line. Upholding the spirit of cricket and supporting our players with dignity.#ViratKohli𓃵 #INDvsAUS #AUSvIND pic.twitter.com/NnZPDkeOs7
— Sanjana Ganesan 🇮🇳 (@iSanjanaGanesan) December 27, 2024
36 रन बनाकर विराट जब पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तभी कंगारू फैन्स उनके खिलाफ नारे लगाते हुए दिखाई दिए। वायरल हो रहे वीडियो में उनमें से एक फैन ने कोहली को कुछ अपशब्द कहे, जिसके बाद विराट ने अपने कदम पीछे की ओर खींचे और स्टैंड में घूरने लगे। हालांकि, गार्ड ने काफी मशक्कत के बाद कोहली को समझाकर अंदर की तरफ भेजा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रहा है।
बैकफुट पर टीम इंडिया
भारतीय टीम चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल होने के बाद पूरी तरह से बैकफुट पर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में अपने पांच विकेट सिर्फ 164 के स्कोर पर गंवा दिए हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज भी रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और वह महज 3 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 24 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। यशस्वी जायसवाल ने जरूर बल्ले से रंग जमाया और 82 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, कोहली संग हुई तालमेल में गड़बड़ के चलते यशस्वी को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।