whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

विराट कोहली ने 16 महीने बाद सेंचुरी जड़ रच दिया इतिहास, दहल गई पर्थ की सरजमींं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक बनाया।
02:45 PM Nov 24, 2024 IST | Alsaba Zaya
विराट कोहली ने 16 महीने बाद सेंचुरी जड़ रच दिया इतिहास  दहल गई पर्थ की सरजमींं

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीसरे दिन 16 महीने बाद अपना टेस्ट शतक बनाया। विराट ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई में शतक जमाया था।

Advertisement

विराट कोहली के नाम बड़ा कीर्तिमान

विराट कोहली ने पर्थ को यादगार बनाया और अपना 30वां टेस्ट शतक बनाकर इतिहास रच दिया। वह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपना छठा टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया में जड़ा।

विराट लगातार शतक बनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही थी। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा था। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था।

Advertisement

विराट कोहली ने दूसरी पारी में 143 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 69.93 की औसत के साथ बल्लेबाजी की। विराट के शतक पूरा करते ही भारतीय टीम ने पारी घोषित कर दी।

Advertisement

भारत ने दूसरी पारी में 487/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। भारत ने इस मैच में 533 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 534 रन बनाने होंगे।

विराट के अलावा यशस्वी जायसवाल इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में 0 पर आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 297 गेदों में 161 रनों की पारी खेली। उन्होंने भी अपनी पारी में 15 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए। वहीं केएल राहुल ने भी 176 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया। फिलहाल भारत ने पर्थ की धरती पर बेहतरीन बढ़त बना ली है।

भारत के आगे ऑस्ट्रेलिया बेबस

534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 3.1 ओवर में 9 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए हैं। पैट कमिंस 8 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जबकि नाथन मैक्सवीनी 0 पर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच भारत को मिली बड़ी गुड न्यूज, कंगारू टीम की बढ़ गई टेंशन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो