whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में किंग कोहली लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी! 'क्रिकेट के भगवान' को भी पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली की निगाहें कई बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी। विराट के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा।
07:45 PM Nov 18, 2024 IST | Shubham Mishra
ऑस्ट्रेलिया में किंग कोहली लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी   क्रिकेट के भगवान  को भी पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका
Virat Kohli

Virat Kohli IND vs AUS: अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशते हुए विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। वो देश जहां किंग कोहली के नाम का डंका बजता है। विराट को इस सरजमीं से खास प्यार है और उनका बल्ला कंगारुओं के खिलाफ जमकर रन उगलता है। विराट के बेमिसाल आंकड़े देखकर हर किसी को यही उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट का होनहार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देगा। फॉर्म हासिल करने के साथ-साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स पर भी कोहली की निगाहें रहने वाली हैं। विराट का बल्ला अगर उम्मीद के मुताबिक चला, तो 'क्रिकेट के भगवान' भी कंगारू धरती पर पीछे छूट सकते हैं।

Advertisement

सचिन को पीछे छोड़ने का मौका

पर्थ, एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी और गाबा जैसे मैदानों पर अगर विराट कोहली का बल्ला चला, तो सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड का चकनाचूर होना तय मानिए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। मास्टर ब्लास्टर ने कंगारू सरजमीं पर 1,809 रन ठोके हैं। वहीं, कोहली के बल्ले से 13 टेस्ट मैचों में 54 की दमदार औसत से 1352 रन निकले हैं। विराट बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अगर 458 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

Advertisement

पुजारा-द्रविड़ को छोड़ेंगे पीछे

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा के बड़े रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पुजारा अभी चौथे नंबर पर हैं। पुजारा के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2074 रन निकले हैं। वहीं, विराट ने 2042 रन बनाए हैं। पर्थ टेस्ट में अगर कोहली 33 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह पुजारा से आगे निकल जाएंगे।

Advertisement

पुजारा के साथ-साथ विराट के पास राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा। किंग कोहली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 102 रन बनाते ही द्रविड़ से भी आगे निकल जाएंगे। द्रविड़ के नाम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुल 2143 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने इस मशहूर सीरीज में खेले 29 मैचों में 3,630 रन ठोके हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो