IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर के टीम में शामिल होने से इन 2 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, दूसरे मैच में कट सकता है पत्ता
Washington Sundar: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जहां पर भारतीय टीम को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय दल में बड़ा बदलाव किया है। टीम में वाशिंगटन सुंदर को अचानक शामिल कर लिया गया है। सुंदर के टीम में शामिल होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच से 2 खिलाड़ियों पर तलवार लटक सकती है।
कट सकता है इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता
20 अक्टूबर को बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया और सुदंर को भारतीय दल में शामिल कर लिया। टीम में उनकी वापसी के बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का पत्ता साफ हो सकता है। बेंगलुरु में खेले गए पहले मुकाबले में जडेजा और अश्विन ने खराब प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे।
पहली पारी में जब भारतीय टीम रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी, तब जडेजा और आर अश्विन से खासा उम्मीदें थीं। लेकिन दोनों खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। जड्डू बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि अश्विन भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में भी जडेजा ने महज 5 रन बनाए तो वहीं अश्विन ने 15 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में भी जडेजा और अश्विन का जादू नहीं चला। जड्डू ने दोनों पारियों में 3 विकेट हासिल किए, जबकि अश्विन को 1 ही सफलता मिल सकी। इस लिहाज से कप्तान रोहित शर्मा दोनों का पत्ता साफ कर सकते हैं और उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। सुंदर गेंदबाजी के अलावा जरूरत पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
WELCOME BACK, WASHINGTON SUNDAR.
- Sundar has been added to India's squad for the 2nd & 3rd Test Vs New Zealand. pic.twitter.com/xGDYjq2McB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2024
ये भी पढ़ें: बाबर- शाहीन को एक और बड़ा झटका! PCB कर सकती है बड़ा ऐलान
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: एक हार से टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट