Champions Trophy: पाकिस्तान आने के लिए पहली बार टीम इंडिया से गिड़गिड़ाए वसीम अकरम, कर दिया सबसे बड़ा वादा
Wasim Akram: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी आईसीसी ने पाकिस्तान को दी है। लेकिन टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं ये अभी भी एक पहेली बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का बयान सामने आया है। उन्होंने भारत को पाकिस्तान आने का न्योता दिया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा वादा भी कर दिया है।
वसीम अकरम ने किया बड़ा वादा
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वसीम अकरम ने अपनी बातचीत में बड़ा वादा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि भारत सरकार और बीसीसीआई की ओर से पाकिस्तान आने के सकारात्मक संकेत हैं। मैंने कहीं पढ़ा है कि वे अपने सभी मैच लाहौर में खेल सकते हैं। टीम इंडिया लाहौर आ सकती है और उसी रात ही वापस चली जाएगी। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि टीम इंडिया की बहुत अच्छी तरह से देखभाल की जाएगी। पाकिस्तान में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे भारतीय क्रिकेटरों के फैंस मौजूद हैं। युवा क्रिकेट फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच कर सकती है। पीसीबी, भारत के सभी मैच का आयोजन लाहौर में आयोजित करवाने का प्रस्ताव रख चुकी है। इसके अलावा पीसीबी ने 17 हजार भारतीय फैंस को वीजा देने का भी ऐलान किया है, जो फैंस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का मैच पाकिस्तान आकर देखना चाहते हैं।
'From what I'm reading, there are positive vibes from BCCI and Indian government'
Wasim Akram is hopeful that India will make the trip to Pakistan next year
Read more: https://t.co/7etgToAAux pic.twitter.com/sHRE0v3e31
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 31, 2024
कुल 8 टीमें बनेंगी हिस्सा
चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी एडिशन साल 2017 में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की अगुवाई में भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। अब 7 साल बाद फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कराने जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिसमें भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात
ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे