whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs PAK: इरफान पठान की स्विंग का जलवा, चारों खाने चित हुआ पाकिस्तानी बल्लेबाज; देखें Video

India Champions vs Pakistan Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल मैच में इरफान पठान की स्विंग का जलवा देखने को मिला। इरफान की स्विंग पर पाकिस्तानी बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया।
07:46 AM Jul 14, 2024 IST | Vishal Pundir
ind vs pak  इरफान पठान की स्विंग का जलवा  चारों खाने चित हुआ पाकिस्तानी बल्लेबाज  देखें video
irfan pathan

India Champions vs Pakistan Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) का फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया। फाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस पर शानदार जीत दर्ज कऱके खिताब को अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमाल की रही थी। इस मैच में इरफान पठान ने एक ऐसी शानदार स्विंग गेंद डाली जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया था। इरफान की ये गेंद मैच की सबसे बेहतरीन गेंदों में एक थी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

यूनुस के उखाड़ दिए थे स्टंप

जब पाकिस्तान चैंपियंस की तरफ से यूनुस खान बल्लेबाजी कर रहे थे, तब इंडिया चैंपियंस की तरफ से 12 ओवर करने इरफान पठान आए थे। इस ओवर में इरफान पठान ने ऐसी खतरनाक स्विंग गेंद डाली, जिसपर यूनुस खान के स्टंप उखड़ गए थे। वहीं दूसरे छौर पर खड़े शोएब मलिक भी इरफान के ये गेंद देखकर हैरान रह गए थे। इस मैच में इरफान ने 3 ओवर करते हुए महज 12 रन खर्च किए थे और एक विकेट भी अपने नाम किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद BCCI ने की पैसों की बारिश; 1983 से 2024 तक कितने बदले हालात?

Advertisement

5 विकेट से जीता मैच

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली थी। वहीं इंडिया चैंपियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुरीत ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे।

इसके बाद भारत ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इंडिया चैंपियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायडू ने कमाल की पारी खेली। फाइनल मुकाबले में रायडू ने 30 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में रायडू ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को धोया, अंबाती रायडू और यूसुफ पठान ने खेली तूफानी पारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो