whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'यार पहले बोला कर ना...', यूसुफ पठान की इस गलती पर झल्ला उठे इरफान, लाइव मैच में दिखी तकरार

Irfan and Yusuf Pathan fight video: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स लीग के आखिरी लीग मैच में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के दौरान इरफान और यूसुफ पठान के बीच भी तकरार देखने को मिली।
06:08 PM Jul 11, 2024 IST | News24 हिंदी
 यार पहले बोला कर ना      यूसुफ पठान की इस गलती पर झल्ला उठे इरफान  लाइव मैच में दिखी तकरार

Irfan and Yusuf Pathan fight video: टीम इंडिया को इरफान पठान और युसूफ पठान दोनों ने मिलकर कई यादगार जीत दिलाई है। दोनों ही खिलाड़ी अपने समय के बड़े मैच विनर्स रहे हैं। दोनों के बीच मैदान पर भी काफी ज्यादा प्यार देखने को मिलता है। लेकिन वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स लीग के आखिरी लीग मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में शायद ही किसी फैन ने सोचा होगा। मैच के दौरान इरफान पठान अपने बड़े भाई युसूफ पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए।

इस वजह से हो गई थी लड़ाई

इन दोनों स्टार्स के बीच मैच के दौरान लड़ाई हुई थी। दरअसल, टीम इंडिया की बल्लेबाजी के 19वें ओवर में इरफान पठान रन आउट हो गए थे। इसके बाद वो युसूफ पठान पर चिल्लाते हुए नजर आए। दरअसल, डेल स्टेन की गेंद पर इरफान पठान ने एक बड़ा शॉट लगाया था और वो दो रन लेना चाहते थे, लेकिन युसूफ तैयार नहीं थे। तालमेल की कमी की वजह से इरफान पठान रन आउट हो गए थे। रन आउट होने के बाद इरफान पठान तेज आवाज में युसूफ से कहते हुए सुनाई दिए कि, ''यार पहले बोला कर ना।' इसके बाद वो गुस्से में वहां से चले गए।

मैच के बाद ही हो गई थी सुलह

मैच खत्म होने के बाद इरफान पठान को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने युसूफ को गले लगाया। इसके बाद दोनों ही भाई काफी ज्यादा खुश दिखें।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस हार के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऐसे में फैंस के दिल में एक बार फिर से 2011 के वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो सकती है। तब क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था।

ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम

ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो