whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WI vs ENG: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, 4 खिलाड़ियों की हुई वापसी

West Indies vs England T20: इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है। टी20 टीम में एक साथ चार धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।
06:53 AM Nov 09, 2024 IST | Vishal Pundir
wi vs eng  टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान  4 खिलाड़ियों की हुई वापसी
West Indies team

West Indies vs England T20: हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। जिसपर वेस्टइंडीज ने 2-1 से कब्जा कर लिया था। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी शाई होप को करते हुए देखा गया था। वहीं अब दोनों टीमों के पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है। जिसमें चार धाकड़ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ये टीम का ऐलान पहले दो टी20 मैचों के लिए ही किया है।

Advertisement

4 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

वनडे सीरीज के बाद अब फैंस को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिलने वाली है। सीरीज का आगाज 9 नवंबर से होने जा रहा है। वहीं इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम में चार धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जिसमें आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर और अकील हुसैन शामिल है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें ये चार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे। इन चार विस्फोटक खिलाड़ियों की एंट्री से वेस्टइंडीज टीम और ज्यादा मजबूत दिखने वाली है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND VS SA: युवराज सिंह के ‘चेले’ ने फिर किया निराश, बार-बार एक ही गलती करके हो रहा है आउट

Advertisement

रोमन पॉवेल एक बार फिर से वेस्टइंडीज टी20 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर पहले दो टी20 मैचों का बैन लगा है। उनकी जगह अब मैथ्यू फोर्डे खेलते हुए दिखने वाले हैं।

वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड

रोमन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, शाई होप, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, एविन लुईस, आंद्रे रसेल, मैथ्यू फोर्डे, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, टेरेंस हिंड्स, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती

ये भी पढ़ें:- संजू का टॉप क्लास शो, स्पिनर्स ने बुना जाल, पहले टी-20 में ये 5 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो