होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

WI vs ENG: लुईस-होप की आंधी में उड़ गई इंग्लैंड, 5 विकेट से मुकाबला जीत बचाई लाज

WI vs ENG: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच 16 नवंबर को खेला गया। इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन किया।
07:18 AM Nov 17, 2024 IST | Alsaba Zaya
Advertisement

WI vs ENG: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला 16 नवंबर को खेला गया। सीरीज में 3-0 से पीछे चल रही वेस्टइंडीज ने चौथे मैच में कमाल कर दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का जादू देखने को मिला। मेजबान वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर लाज बचाई।

Advertisement

इंग्लैंड ने 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 218/5 रन बनाए थे। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रन बनाए थे। इसके अलावा विल जैक्स ने 12 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली थी। वहीं जैकब बेथेल ने 32 गेंदों में 62 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान जोस बटलर की ओर से भी इस मैच में 38 रनों का योगदान मिला। वह इस सीरीज में अब तक कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं।

वेस्टइंडीज ने हासिल किया लक्ष्य

219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 1 ओवर शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 31 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौके की मदद से 68 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा शाई होप ने भी 24 गेंदों में 54 रन बनाए थे। हालांकि होप रन आउट हो गए और अपनी पारी को शतक में तब्दील करने से चूक गए। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 9.1 ओवर में 136 रनों की बड़ी साझेदारी निभाई। वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में 221/5 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और पांच मैचों की खेली जा रही सीरीज में अपना खाता खोला।

Advertisement

रेहान अहमद को 3 विकेट

इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज रेहान अहमद मैच के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 43 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे। उनके अलावा जॉन टर्नर को 1 सफलता मिली। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से गुडकोश मोती ने 4 ओवर में 40 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेज को 1-1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: Video: दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा, ये 5 खिलाड़ी बने सबसे बड़े ‘विलेन’

Open in App
Advertisement
Tags :
ENG vs WIEngland Cricket TeamWest Indies Cricket TeamWest Indies vs EnglandWI vs ENG
Advertisement
Advertisement