वेस्टइंडीज क्रिकेट की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट आई सामने, कई बड़े खिलाड़ियों का कटा पत्ता
West Indies Cricket Contracts: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है। इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल खिलाड़ियों को पहली बार मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है। वहीं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से एक बार फिर वेस्टइंडीज के कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है, जबकि ये खिलाड़ी लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए अपना डेब्यू करने वाले कावेम हॉज को अपना पहला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 15 पुरुष और 15 महिला खिलाड़ी शामिल
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन के बीच 4 साल का एमओयू साइन होने के बाद ये सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी हुआ है। 15 पुरुष खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ियों को मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। जिसमें शे होप, अलजारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी और जेडन सील्स शामिल हैं। इसके अलावा 15 महिला खिलाड़ियों में से तीन शीर्ष खिलाड़ियों को मल्टी-ईयर कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जिसमें शेमाइन कैम्पबेल, हेली मैथ्यूज और स्टेफनी टेलर का नाम हैं।
ये भी पढ़ें:- जब कैप्टन कूल को आया गुस्सा! मुक्का मारकर तोड़ डाली स्क्रीन, भज्जी ने किया खुलासा
इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए गए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर को शामिल नहीं किया गया है। कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 में निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था।
पूरन सीपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। अक्सर ये खिलाड़ी अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं। आईपीएल में जहां एक तरफ निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं तो वहीं रसेल लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: लंबे समय के बाद कप्तान की वापसी, टीम का हुआ ऐलान, 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की हुई एंट्री