'अबे यार ये दिन देखना बाकी था...' वेस्टइंडीज टीम का नेपाल में बना मजाक, Viral Video
NEP vs WI: आईपीएल 2024 में कुछ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी खेल रहे है, वहीं इसी बीच वेस्टइंडीज की नेशनल क्रिकेट टीम नेपाल में टी20 सीरीज खेलने पहुंची है। सीरीज का पहला मैच 27 अप्रैल को खेला जाएगा। वहीं अब सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज टीम का मजाक बनता दिखाई दे रहा है। दरअसल जब वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले उस दौरान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
नेपाल में बना वेस्टइंडीज टीम का मजाक
दरअसल जब वेस्टइंडीज की टीम नेपाल पहुंची और खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले, तब वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अपना सामान एक टैम्पू में रखते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजीसे वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
West Indies team have arrived in Nepal. pic.twitter.com/EIrBPPr5ui
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2024
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा इसमें कुछ भी हास्यास्पद नहीं है। हर देश के पास सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा नहीं है लेकिन हां, वे इसे बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते थे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अबे यार ये दिन देखना बाकी था।
There is nothing funny about this
Not every country has best of the infrastructure
But yes they could have managed it better
🇮🇳🔥🏏— Eнsаη Sυηγ (@EhsanSuny1) April 25, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा नेपाल का क्रिकेट आगे बढ़ने लगा है और उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पड़ोसी देशों के क्रिकेट बोर्डों को नेपाल को अपनी क्रिकेट संरचना में सुधार करने में मदद करनी चाहिए क्योंकि एनईपी क्रिकेट टीम सही रास्ते पर है। आईएनटीएल की बड़ी टीमों को नेपाल का दौरा करते हुए देखकर अच्छा लगा।
The cricket of Nepal has started to grow and their team has been performing good. Neighbour countries cricket boards should help Nepal improving their cricket structure as the NEP cricket team is on the right track. Good to see big INTL teams touring Nepal
— Sports syncs (@moiz_sports) April 25, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पूर्व कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के लिए ये 10 खिलाड़ी लगभग पक्के, इन 5 बड़े खिलाड़ियों ने फंसाया पेंच!
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 7वीं पास युवक का लगा तुक्का, ड्रीम 11 पर गलती से बना दी टीम… बन गया करोड़पति