IND vs AUS: गाबा में शतक जमाने के बाद ट्रेविस हेड ने क्या कहा? बताई 152 रन ठोकने की कहानी
Travis Head: 14 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज 1-1 से बराबर है। ऐसे में दोनों टीमें तीसरे मुकाबले को अपने नाम करने के लिए मैदान पर आमने सामने हैं। तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 152 रनों की शानदार पारी खेली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद हेड ने अपनी पारी को लेकर बड़ी बात कही है।
ट्रेविस हेड ने क्या कहा?
हेड ने इस मैच में 18 चौके की मदद से 160 गेंदों में 152 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 95 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद हेड ने अपनी बातचीत में अपनी शतकीय पारी का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को दिया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष 3 बल्लेबाजों को नई गेंद के खिलाफ डटे रहने का श्रेय जाता है। इससे मेरा काम आसान हो गया और मैं अपने शॉट्स खेल सका। मैं नई गेंद के खिलाफ काफी सकारात्मक महसूस कर रहा था। मुझे हमेशा स्टीव स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है, जब वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो मैं हमेशा अनदेखा हो जाता हूं। मेरे पास भारत के खिलाफ खेलने का एक खाका है। टीम इंडिया के खिलाफ मैंने काफी खेला है।
हेड ने अपनी बातचीत से साफ कर दिया कि वह 152 रनों की शानदार पारी खेलने का श्रेय अपने टॉप 3 बल्लेबाजों को देते हैं, जिन्होंने क्रीज पर समय बिताया और गेंद को पुरानी करने में मदद की। इसस हेड को तेज बल्लेबाजी करने में मदद मिली।
150 BY TRAVIS HEAD. 🤯
- Just 157 balls to reach that landmark, Head masterclass at the Gabba. pic.twitter.com/Fxgwgj6kFQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2024
बुमराह को छोड़कर फेल हुए सभी गेंदबाज
इस मैच में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ वह एशिया के बाहर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। बुमराह ने अब तक 10 बार ऐसा कारनामा किया है। वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज फ्लॉप हुए। सिराज और जडेजा को केवल 1-1 सफलता ही मिल सकी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 101 ओवर में 405/7 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि, गाबा में जमकर चला बल्ला