whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं एजाज पटेल? जिन्होंने 8 साल की उम्र में छोड़ा भारत, अब रच दिया इतिहास

Ajaz Patel: भारत के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट मैच में कमाल कर दिया। एजाज भारतीय मूल के हैं, लेकिन वह न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं।
10:29 PM Nov 03, 2024 IST | Alsaba Zaya
कौन हैं एजाज पटेल  जिन्होंने 8 साल की उम्र में छोड़ा भारत  अब रच दिया इतिहास

Ajaz Patel: न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजों के घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। एजाज की धमाकेदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को 3-0 से हरा दिया। इससे पहले भी एजाज भारतीय टीम के खिलाफ साल 2021 में ऐसा कारानामा कर चुके हैं। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से एजाज एक बार फिर से चर्चा में आ चुके हैं।

Advertisement

एजाज पटेल कौन?

एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था। 28 साल पहले एजाज और उनका परिवार न्यूजीलैंड चला गया था। उस समय एजाज की उम्र 8 साल थी। एजाज ने न्यूजीलैंड में ही अपनी पढ़ाई लिखाई की। उन्होंने ऑकलैंड के लिए क्रिकेट खेला। इसके बाद उन्होंने सेंट्रल डिस्ट्रिक्स की ओर से प्रतिनिधित्व किया। इस टीम से ही उन्होंने साल 2012 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। लेकिन एजाज को न्यूजीलैंड टीम में जगह बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन की जरूरत थी।

उन्होंने भी आगे चलकर अपने शानदार प्रदर्शन से घरेलू टूर्नामेंट में शानदार पहचान बनाई। एजाज ने अपनी फिरकी गेंदबाजी का जादू चलाते हुए घरेलू टूर्नामेंट में 16 बार पांच विकेट हॉल के अलावा 3 बार 10 विकेट भी झटके। प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मैचों में 48 विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें न्यूजीलैंड में डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी मिला।

Advertisement

Advertisement

न्यूजीलैंड के लिए किया शानदार प्रदर्शन

भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैच की सीरीज में एजाज ने एक बार फिर से तहलका मचा दिया। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 3 मैच में 15 विकेट हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के लिए अहम भूमिका निभाई। इससे पहले एजाज ने साल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का कीर्तिमान रचा था। वह टेस्ट में ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने थे।

शानदार करियर पर एक नजर

न्यूजीलैंड के लिए साल 2018 में डेब्यू करने वाले एजाज ने 21 टेस्ट मैच में 85 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 7 वनडे मैच में 11 विकेट चटकाए हैं। वहीं घरेलू टूर्नामेंट में भी इस खिलाड़ी का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने 107 प्रथम श्रेणी मैच में 387 विकेट चटकाए हैं, जबकि 44 लिस्ट A मैच खेलते हुए फिरकी गेंदबाज के नाम 49 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ऋषभ पंत के विकेट पर उठा सवाल, क्या थर्ड अंपायर ने कर दी जल्दबाजी?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो